रायगढ़ MODI@20 के सेमिनार में पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह जी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री ओपी चौधरी जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम MODI@20 नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। इन वर्षों में उनके विजनरी और क्रांतिकारी कार्यों पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रख्यात विद्वानों ने तार्किक विश्लेषण करते हुए अपने विचार लिखे हैं, उसी का संकलन मोदी@20 पुस्तक के रूप में सामने आया है भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री श्री ऐश अग्रवाल को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया पूरे भारत में टॉप 20 में अपनी जगह बनाने वाले ऐश अग्रवाल को स्टेज पर बुलाकर पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी के हाथ से सम्मानित कराया गया ओपी चौधरी जी के द्वारा ऐश अग्रवाल के बारे में बताया गया कि MODI@20 की पुस्तक ऐश को दिल्ली के भाजपा कार्यालय से आदरणीय मोदी जी की हस्ताक्षर की हुई प्राप्त होगी उन्होंने बताया किस प्रकार पूरे भारत में टॉप ट्वेंटी में अपनी जगह बनाई छत्तीसगढ़ से इकलौता नाम इनका था बहोत अक्टिव कार्यकर्ता है उनके द्वार कहा गया पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ऐश अग्रवाल को वाह कहकर उनका नाम पूछा ओर आशीर्वाद देकर आगे ऐसे और बड़े-बड़े काम कर दिखाने को कहा.यह आयोजन डॉ पवन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अरुण धरदीवान सतीश बहरा के द्वारा नगर निगम ऑडिटोरियम में करवाया गया जिसमें पूरी जिले के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे और सभी ने ऐश अग्रवाल को शुभकामनाएं दिया.








