spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

राष्ट्र सर्वोपरि को मूलमंत्र मानकर देश की निरंतर सेवा में अग्रसर है देश के प्रधामनंत्री मोदी-डॉ रमन सिंह

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

तुष्टिकरण से तृप्तिकरण की दिशा में राजनीति को ले जाने का प्रयास-गुरु प्रकाश पासवान

सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्यरत मोदी जी-ओपी चौधरी

रायगढ-मोदी@20 सेमिनार का वृहद आयोजन आज नगर निगम के आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।जिसमे वक्ता के रूप में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान,प्रदेश भाजपा के मंत्री ओपी चौधरी
शामिल हुए।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई।अतिथि स्वागत के बाद जिला भाजपा के महामंत्री सतीश चंद्र बेहरा ने सेमिनार की प्रस्तावना रखी।सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के मंत्री ओपी चौधरी ने ठेठ छत्तीसगढ़ी भाषा मे उदबोधन प्रारंभ किया,उन्होंने लगातार 20 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशहित में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही प्रधानमंत्री के त्याग,तपस्या को देश के लिए उनका मूल कर्तव्य निरूपित किया।भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान जी ने रायगढ़ की पुण्य भूमि को प्रणाम करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुवात करी,सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब देश की

राजनीति का व्याकरण बदल रहा है,अब प्रदर्शन ही आपके राजनैतिक चातुर्य का सही पैमाना साबित होगा आपको अपने कार्यों से यह प्रमाणित करना होगा कि आपका प्रयास देशहित में है।प्रधामनंत्री मोदी जी के पांच दशक से भी ऊपर के सामाजिक जीवन को उन्होंने देशहित में समर्पित माना।आगे उन्होंने कहा कि पिछ्ले आठ वर्षों में देश मे जो बुनियादी परिवर्तन हम आप देख रहें है उससे यहां बैठे सभी लोग

सहमत होंगे , सबका साथ,सबका विकास एवं सबका विश्वास की मूल भावना से हमारे देश के प्रधान सेवक कार्य कर रहें है।यह सोचकर भी अचंभा होता है कि देश को 75 वर्ष लग गए एक आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद तक पहुचाने में ,यह पिछली सरकारों की तुष्टिकरण राजनीति का ही दुष्परिणाम था जो यह नही हो पाया परन्तु अब ऐसा नही है देश की कमान ऐसे सशक्त योद्धा के पास है जो तुष्टिकरण से तृप्तिकरण की ओर राजनीति एवं देश को।ले जा रहें है।तुष्टिकरण रूपी कैंसर ने देश को खोखला बना डाला था जिसे अपने दृढ़ इच्छा शक्ति से मोदी जी तृप्तिकरण की ओर ले जा रहे हैं।यह मोदी जी की।दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक आदिवासी महिला आसीन है।देश को आर्थिक छुवाछुत से निकालने की दिशा में उन्होंने 45 करोड़ नए बैंक खाते खोले जिसकी उपयोगिता कोरोना जैसे भयंकर महामारी के काल मे हमे समझ आई।कोविड महामारी की भयंकर विभीषिका को भला कौन भूल सकता है,यह एक ऐसा विषम समय था जब चारों ओर अंधेरा ही नजर आ रहा था परंतु एक पालक की भांति हम सभी देशवासियों को उस भयंकर अवसाद से निकालने के लिए देश के प्रधामनंत्री ने प्रधानसेवक की भांति कार्य किया।परिवारवाद को देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य मानते हुए पासवान जी ने कहा कि हमारे विरोधी हमारे ऊपर भी यह मिथ्या आरोप लगाते रहे हैं लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक आप बता दीजिए कि हमारे यहाँ कौन पिता पुत्र देश का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हो,यही बात प्रदेश संगठन पर भी बता दीजिए ,बिहार के वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि परिवारवाद,तुष्टिकरण एवं मजबूर सरकार का असल रूप कहीं देखना है तो वो बिहार में आकर देख सकते है,हम सभी ने यह ठाना है कि परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार को इस देश समाप्त करकर ही दम लेंगे।छतीसगढ़ महतारी की लगातार 15 वर्षों तक पूरे मनोयोग से सेवा करने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को उध्बोधन में जब आमन्त्रित किया गया तो पूरा सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा,ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वहां बैठा हर शख्स तालियों के माध्यम से अपने नेता का अभिवादन करने को आतुर है।मोदी@20 किताब के विषय मे आयोजित सेमिनार में आना और आप जैसे श्रेष्ठ श्रोताओं के समक्ष इस विषय मे बोलना मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य का विषय है।प्रदेश की जनता जनार्दन ने मुझे इस राज्य की सेवा करने का जो अवसर प्रदान किया था ऐसे समय मे मुझे भी मोदी जी की जनकल्याण कारी योजनाओं को धरातल में उतारकर प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुचाने में जो सुखद अनुभव प्राप्त हुवा था वो मेरे जीवन का एक आनंदित अध्याय है।मोदी जी की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में यदि मुझे भी अवसर मिले तो एक किताब मैं भी लिख सकता हूँ कि कैसे देश के यशस्वी प्रधामनंत्री 24 घण्टे सिर्फ सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में ही कार्यरत है।लगातार 20 वर्षों से जवाबदार पद पर बने रहना एवं हर बार एक नई ऊर्जा नए संकल्प के साथ जनकल्याण की दिशा में कार्य करते रहना यह एक अदभुत कार्य है।ईश्वरीय कृपा एवं भारत माता की सही आराधना का ही यह परिणाम है कि हमारे देश के प्रधामनंत्री पूरी तल्लीनता से देश हित मे कार्य कर रहे है।पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पूरे उदबोधन में मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं सभी से आह्वाहन किया कि हम सभी मिलकर उनके इस पुनीत संकल्प को सार्थक करते रहें।आज देश के अलावा विदेशों में भी वहां के सर्वश्रेष्ठ सम्मान से हमारे प्रधानमंत्री को नवाजा जा रहा है जो हम सभी के लिए फक्र की बात है।आज इस कार्यक्रम में जिला भाजपा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,गुरूपाल सिंह भल्ला,सत्यानंद राठिया,जगन्नाथ पाणिग्रही,गिरधर गुप्ता,राजेश शर्मा,जवाहर नायक, केराबाई मनहर,बृजेश गुप्ता,श्रीकांत सोमावार,आलोक सिंह,गोपाल शर्मा,अरूणधर दीवान,सतीश चंद्र बेहरा,ज्योति पटेल,शांता साय,पुनीत चौहान,कौशलेष मिश्रा,चंद्रप्रकाश पांडे,शीला तिवारी,रत्थु गुप्ता,लिनव राठिया ,रजनी राठिया ,सुभाष पांडे,सुरेश गोयल,रविंद्र सिंह भाटिया मंच पर उपस्थित रहे।मंच संचालन डॉ पवन अग्रवाल ने किया वहीं इस कार्यक्रम के सह संयोजक गौतम चौधरी पूरे समय कार्यक्रम की।सुदृण व्यवस्था बनाने में लगे रहे।इस कार्यक्रम में पूरे जिले से आए सैकड़ो बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों की उपस्थिति रही,जिसमे सम्मनित पत्रकारगण,अधिवक्तागण,चिकित्सकगण शामिल रहे।इस।कार्यक्रम में पूरे 31 मंडलों के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुवे।आडिटोरियम की सभी भरी कुर्सियां एवं बाहर प्रांगण में उपस्थित सैकड़ों लोगों की भीड़ कार्यक्रम की सफलता की कहानी खुद बयां कर रही थी।जिला भाजपा ने इस पूरे कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री सतीश चंद्र बेहरा को संयोजक,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक को सह संयोजक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक को सहसंयोजक की जवाबदारी दी थी ,इनके अथक प्रयत्न से यह कार्यक्रम पूर्ण रूपेण सफल रहा।जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की बधाई दी एवं उनके प्रयासों की सराहना भी अध्यक्ष द्वारा की गई।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!