रायगढ़ / FIITJEE ई स्कूल ने महानगरों की तर्ज पर अब रायगढ़ में भी यह सेंटर खोला गया है जिसमें बच्चों का भविष्य को संवारा जाएगा। यह कोचीन नयागंज ऑनलाइन लाइव का शुभारंभ किया गया है। FIITJEE के विशेषज्ञ श्री समीरन दत्त ने बताया कि, छठवीं से 12वीं तक के बच्चे इस क्लास में भाग ले सकते हैं। जो भी बच्चे इंजीनियरिंग, जेईई जैसे बड़े कंपटीशन एग्जाम को भी आसानी से पार कर सकते हैं, दिल्ली FIITJEE की ऑनलाइन क्लासेज को अटेंड कर सकते हैं।
वही दत्ता जी ने बताया जो बच्चे बाहर नहीं जा सकते, उनके लिए यह घर बैठे ही ऑनलाइन क्लास चलती है। FIITJEE की बहुत सारी ब्रांच है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भिलाई के बाद दूसरा शाखा रायगढ़ में खुला है। FIITJEE ऑनलाइन क्लास में विद्यार्थी अपने समय के अनुसार भी यह क्लास को ज्वाइन कर सकते हैं ताकि उनकी स्कूल की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा ना आए, FIITJEE क्लासेस की जानकारी के लिए, रायगढ़ शाखा को श्री राघवेंद्र सिंह जी, संभालेंगे, वो इस विषय पर छात्रों को जानकारी भी देंगे।
Must Read










