रायगढ़ / 1 सप्ताह पहले प्रकृति का प्रकोप रायगढ़ में देखने को मिला था। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी सरिया, बरमकेला, पुसौर, के लोगों को हुई थी। पुसौर ब्लाक के परसा पाली निवासी, संगीता भोय, पति हरिलाल भोय (उम्र 34) बाढ़ की चपेट में पूरा परिवार आ गया था, जहां शासन प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए कई राहत कैंप बनाए भी गए थे। जिसमें सभी बाढ़ पीड़ितों को रखा गया था। जहां उनकी खाने पीने रहने सभी की व्यवस्थाएं की गई थी, इस दौरान बाढ़ की त्रासदी से संगीता की हालात बिगड़ गई, जिसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत में सुधार नहीं देखी गई, लगातार तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती चली गई, वही महिला के शरीर में खून की कमी भी देखी गई, मात्र 2 ग्राम ही शरीर में खून था, वार्ड पार्षद रुकमणी साहू को इस घटना की सूचना मिली वह तत्काल ही मेडिकल कॉलेज पहुंची और महिला का हालचाल जाना, इस बात की सूचना नगर कोतवाल मनीष नागर को दी, महिला को कोतवाल ने डॉ रूपेंद्र पटेल के अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज में जो भी खर्चा हुआ उसे उठाया और बेहतर से बेहतर इलाज करवाने की बात कही,
आनन-फानन में ब्लड की व्यवस्था
महिला को एवी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी, जहां उनकी माली हालत इतनी अच्छी नहीं की खून व्यवस्था कर सकें, किसी तरह मनीष नागर ने ब्लड की व्यवस्था करवाई और इलाज में लगने वाले सभी दवाइयों को भी उपलब्ध कराया साथ ही, उसे और भी ब्लड की
आवश्यकता है उसे भी जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी, अभी फिलहाल महिला की हालत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है स्थिति अभी स्थिर है उनका हालचाल जानने स्वयं अस्पताल पहुंच गए, और इस बात का भी आश्वासन दिया, की किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो, तुरंत वह नगर कोतवाल से संपर्क कर सकते हैं यह बात भी कही।