spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

कोतवाली पुलिस की दबिश में बावलीकुंआ से चार जुआरी धराए, मौके से नगदी व ताश जब्त

spot_img
Must Read

रायगढ़ / शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान जुए के फड़ पर दबिश देकर चार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते रात 20 जुलाई 2025 को की गई, जब पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतरारोड़ क्षेत्र के बावलीकुंआ में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ते से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित रेड कार्रवाई की।

जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों में तरूण उर्फ बिल्ला यादव पिता स्व. दीना यादव (28 वर्ष), जगन्नाथ उर्फ काटू जायसवाल पिता स्व. समयलाल जायसवाल (39 वर्ष), निर्मल उर्फ नानकन देवांगन पिता राजेश देवांगन (25 वर्ष) — तीनों निवासी कोतरारोड़ बावलीकुंआ, और बंटी चौधरी पिता समीर चौधरी (28 वर्ष) निवासी शिव शितला मंदिर के पास, धांगरडीपा रायगढ़ शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से ताश की 52 पत्तियों के साथ-साथ जुआ में लगी 5,540 रुपये नकद राशि व एक चटाई बरामद की है।

चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक गौतम ठाकुर, जयलाल जायसवाल, प्रधान आरक्षक धीरसाय तिर्की, आरक्षक जगन्नाथ साहू, गोविंद पटेल तथा रक्षित केंद्र के आरक्षक कृष्णचंद टंडन, बलवंत चन्द्रा की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की यह तत्परता रात्रिकालीन गश्त के प्रभाव और मुखबिर तंत्र की मजबूती को दर्शाती है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!