spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

संस्कार स्कूल द्वारा 300 से अधिक शिक्षकों का हुआ सम्मान

spot_img
Must Read

विप्र फाउंडेशन एवं नव निर्माण संकल्प समिति की पहल

रायगढ़। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल के सहयोग से नव निर्माण संकल्प समिति एवं विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के 300 से अधिक शिक्षकों एवं सामाजिक क्षेत्र, संगीत क्षेत्र, चित्रकला क्षेत्र, पर्यावरण क्षेत्र आदि से संबंधित का सम्मान समारोह भव्य रूप में पंजरीप्लांट ऑडिटोरियम में रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि चरण शर्मा, रिटायर्ड प्राचार्य पी.एस.खोडिय़ार, आर.के.तंबोली, प्रो. अभय पांडे, सुभाष त्रिपाठी, रमेश अग्रवाल, सुभाष पांडे, मुकेश जैन, दीपक पांडे, अनिल शुक्ला, नगेन्द्र नेगी, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, शिव शर्मा, जेठूराम मनहर, संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती आशा त्रिपाठी की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। 

उद्घोषक आशीष रंगारी एवं श्रीमती भावना शर्मा के द्वारा आरंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर स्वागत कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हरे राम तिवारी, दिनेश मिश्रा, सी.पी.देवांगन, अबरार हुसैन, यतीश गांधी, नारायण घोरे आदि उपस्थित थे। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम से बंधा समां

आयोजन कर्ता आशीष रंगारी, घनश्याम पटेल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा नृत्य, कविता पाठ, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया। जिसमें गुरू के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में वेशभूषा और प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। 

‘‘सांसे रायगढ़ की’’ कार्यक्रम का शुभारंभ

नव निर्माण संकल्प समिति के सचिव दीपक ने बताया कि पर्यावरण, प्रदूषण की रोकथाम, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य करने हेतु संस्था का गठन किया गया है। जिसके तहत ‘‘सांसे रायगढ़ की’’ कार्यक्रम की घोषणा की गई। इसके तहत राष्ट्रपति के नाम 1 लाख हस्ताक्षर कर प्रदूषण से मुक्ति दिलाने हेतु निवेदन किया जाएगा। इसमें बच्चें, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी को जोडक़र जागरूक बनाया जाएगा।

शिक्षकों का सम्मान अद्भूत – सत्यनारायण शर्मा

मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने शिक्षक जगत को सम्मानित किए जाने को बेहतरीन कार्य बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मान किया जाना अद्भूत कार्य माना जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को देश निर्माण हेतु धन्यवाद दिया। 

सम्मान से मिलेगा प्रोत्साहन – विजय अग्रवाल

कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि सभी का सम्मान होना चाहिए लेकिन जो जीवन भर दूसरों का जीवन बनाने में लगे रहते हैं वो हैं शिक्षक इसलिए शिक्षकों का सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी है। इससे सभी शिक्षकों को एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा। ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। 

हमारा सौभाग्य है शिक्षकों का सम्मान – रामचन्द्र शर्मा

कार्यक्रम संयोजक रामचन्द्र शर्मा ने प्रारंभ में प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल, विप्र फाउंडेशन, नव निर्माण संकल्प समिति के द्वारा पिछले 4 वर्षों से गुरू सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रामचन्द्र ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें गुरूजनों का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस वर्ष इस कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसा कार्यक्रम भविष्य में भी विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट लोगों का सम्मान करने के लिए आयोजित होता रहेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!