रायगढ़, 11 जून 2025 — जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पूंजीपथरा पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए ग्राम सराईपाली से अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के नेतृत्व में की गई, जिन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अटल चौक के पास प्रधान होटल के बगल में एक युवक बिक्री हेतु शराब छिपाकर रखा है।
सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदेही सूरज अगरिया को पकड़कर पूछताछ की। उसने कच्ची शराब छिपाकर रखने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने प्रधान होटल के बगल में एक प्लास्टिक बोरी में शराब छिपाई है। जांच के दौरान उक्त बोरी से प्लास्टिक पन्नी के 80 पाउच बरामद हुए, प्रत्येक पाउच में लगभग 250 एमएल शराब भरी हुई थी। इस प्रकार कुल 20 बल्क लीटर अवैध कच्ची शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,000 आंकी गई, जब्त की गई।
आरोपी सूरज अगरिया के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पूंजीपथरा पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।