spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

सीबीएसई बोर्ड में संस्कार स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार 12वीं में अखिलेश सोनवानी व 10वीं में अदिति केडिया रहीं स्कूल में टॉपर

spot_img
Must Read

रायगढ़। सीबीएसई बोर्ड में शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। 10वीं में 99 प्रतिशत व 12वीं में 98 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। 12वीं बोर्ड में अखिलेश सोनवानी ने 96.4 प्रतिशत अकों के साथ स्कूल में टॉप किया, वहीं 10वीं में 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ अदिति केडिया टॉपर रही।
संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक अकादमी के साथ खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विख्यात है। बोर्ड एग्जाम के साथ पीईटी, पीएमटी सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं में यहां के स्टूडेंट्स अपना परचम लहराते आए हैं। इस साल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में भी यहां के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता अर्जित की है। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए। 10वीं बोर्ड में संस्कार स्कूल का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा। अदिति केडिया ने 95.2 प्रतिशत, पियूष कुमार जेना 92 प्रतिशत, वैभव मेहर 90 प्रतिशत, अमिषा पटेल 88 प्रतिशत, रागिनी पटेल 88 प्रतिशत, प्रियंका भगत 88 प्रतिशत, पल्लवी ज्योति 86.4 प्रतिशत, सर्वज्ञ मिश्रा 86.4 प्रतिश, अर्चित सिंह 86 प्रतिशत, आरजू सेखानी 86 प्रतिशत, पियूष पटेल 85.4 प्रतिशत व अर्मन केरकेट्टा 85 ने प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया।
12वीं बोर्ड में इन्होंने मारी बाजी
12वीं बोर्ड एग्जाम में अखिलेश कुमार सोनवानी ने 96.4 प्रतिशत, स्नेहा सोनवानी 93.4 प्रतिशत, इशांत राठिया 91.2 प्रतिशत, तीर्थराज सिंह 91.2 प्रतिशत, सृजन मिश्रा 90.,6 प्रतिशत, जयदीप सरकार 90 प्रतिशत, पल्लव चौधरी 89 प्रतिशत, भूपेंद्र साहू 87.5 प्रतिशत, रिद्धि शर्मा 86.2 प्रतिशत, दिव्यराम भोय 86.2 प्रतिशत, समीर तिर्की 85.2 प्रतिशत, वागिशा स्वर्णकार 85.2 प्रतिशत व सुमित गिडवानी ने 85 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसी तरह अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा, प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं व पालकगण ने इस शानदार प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!