spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

ट्रेड यूनियन काउंसिल ने रैली व सभा कर मनाया मजदूर दिवस   

spot_img
Must Read

रायगढ़ / ट्रेड यूनियन काउंसिल द्वारा 1मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर स्थानीय सत्ती गुड़ी चौक में शाम 5 बजे रैली निकली गई जो शहर के सिविल लाइन स्टेशन चौक गांधी चौक सुभाष चौक गद्दी चौक हटरी चौक थाना रोड हंडी चौक होते हुए वापस सत्ती गुड़ी चौक पहुंचा, और रैली आमसभा में तब्दील हो गयी. रैली में मजदूर दिवस अमर रहे, शिकागो के शहीदों को लाल सलाम, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, बढ़ती बेरोजगारी पर रोक लगाओ, जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी नहीं चलेगी,हर हाथ को काम देना होगा, निजीकरण मुर्दाबाद, सार्वजनिक उपकर्मों को बेचना बंद करो, निजीकरण की नीति नहीं चलेगी, श्रम संहिता में बदलाव नहीं चलेगी आदि नारे लगाए गए. सिटी कोतवाली के समीप जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा रैली में शामिल लोगों को पानी एवं कोल्ड ड्रिंक वितरित कर रैली में शामिल लोगों का उत्साहवर्जन किया गया.             

     कार्यक्रम में ट्रेड यूनियन काउंसिल के पदाधिकारीयो के साथ-साथ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ, अखिल भारतीय पेंशनर महासंघ, प्रगतिशील पेंशनर संघ, बैंक क्लब (रिटायर्ड ) बीएसएनएल कर्मचारी संघ, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा, छत्तीसगढ़ किसान सभा, संयुक्त किसान मोर्चा, छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक सद्भावना मंच, जनवादी अधिकार सभा के अलावा सचिव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी की भागीदारी रही. रैली पश्चात शहीद वेदिका पर शिकागो के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी 

श्रद्धांजलि पश्चात ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई. सभा को साथी वासुदेव शर्मा साथी मदन पटेल, साथी प्रवीण तम्बोली साथी लंबोदर साव,साथी ए. एस. गौरहा, साथी वेद प्रकाश अजगले, साथी विकास तिवारी, साथी एम एल साहनी कामरेड जावेद अली, डॉक्टर माधुरी त्रिपाठी, सैय्यद शाहबाज़ रिज़वी ने संबोधित किया और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आड़े हाथ लिया. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार मजदूरों की नहीं बल्कि पूंजी पतियो की हितैषी है, सरकार जो भी नीति बना रही है वह कॉर्पोरेट के हक में है. आम आदमी महंगाई बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. सांप्रदायिक ताकतें देश की भाईचारा को नुकसान पहुंचा रही है. शिक्षा स्वास्थ्य का बुरा हाल है. आउटसोर्सिंग से श्रम का शोषण हो रहा है. सभी ने सरकार से मांग कि सरकार आम आदमियों की फिक्र करें और जन हितेषी नीतियां निर्धारित करें ताकि आम आदमी को राहत मिल सके. सभा ट्रेड यूनियन की 20 मई को होने वाली अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने के संकल्प के साथ समाप्त हुआ. कार्यक्रम मे शामिल साथियो का आभार प्रदर्शन साथी शेख कलीमुल्लाह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन साथी श्याम जायसवाल सचिव ट्रेड यूनियन काउंसिल के द्वारा गया.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!