spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Saturday, December 6, 2025

राम जन्मोत्सव में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा..उमड़ेगा जनसैलाब:- श्री राम नवमी आयोजन समिति

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

आकर्षक मनमोहन झांकियों में डमरू दल, चार्लीन चैपलिन, अघोरी बाहुबली महादेव,32 मुखी काली माता आकर्षण का केंद्र

सड़को पर नजर आएगा आस्था का जनसैलाब

रायगढ़ :- 6 अप्रैल रविवार को रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर आज अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में शोभा यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। समिति से जुड़े सदस्यों ने समवेत स्वर में कहा 2014 से शोभा यात्रा का आरंभ हुआ हर वर्ष आयोजन से हिन्दू समाज के लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। इस शोभा यात्रा से नेताओं का दल से नहीं बल्कि दिल से जुड़ाव है प्रदेश में सत्ता चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की शोभायात्रा का स्वरूप साल दर साल ऐतिहासिक होता गया है। अपनी अपनी दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठते हुए नेता एवं कार्यकर्ता इस आयोजन को लेकर दिन रात जी जान से जुटे हुए है ।यही वजह है कि आयोजन की चर्चा ना केवल प्रदेश स्तर पर होती है बल्कि आस पास के जिलों में भी रायगढ़ में निकलने वाली शोभा एक मिशाल बन गई है। आस पास के ग्रामीण जन भी इस शोभा यात्रा को देखने आते है। राम भक्ति का जनसैलाब सड़क में उतर कर आ जाता है। समिति के सदस्यों ने कहा इस वर्ष शहर को दुल्हन की भांति सजाया गया है जिन रास्तों से शोभा यात्रा होकर गुजरेगी उसके अलावा शहर के अन्य जगहों चौक चौराहों को भी सजाया जा रहा है। तोरण झंडे झालर फ्लैक्स से पूरा शहर पट गया है। एक दशक से जारी से इस शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग मिलता है। शोभा यात्रा के भव्यता की प्रदेश व्यापी चर्चा होती है। आयोजन समिति से जुड़े सदस्य दिन रात जुटे होते है। हजारों की संख्या में शामिल होने वाले राम भक्तों को संभालने के लिए बहुतेरे प्रयास होते है। समिति से जुड़े जीवर्धन चौहान, सुरेश गोयल, प्रदीप गर्ग,दीपक पांडेय,उमेश अग्रवाल,जयंत ठेठवार,आशीष ताम्रकार, ने शोभा यात्रा की तैयारियों एवं रूप रेखा की विस्तार से जानकारी दी। 2014 के दौरान अलग अलग विचारधारा से जुड़े लेकिन उत्साहित हिंदुओं ने राम की आराधना को लेकर एक मत हुए और आयोजन समिति नामक एक मंच पर एकत्र हुए । हिन्दू समाज अपने कुल देवता का जन्मोत्सव पर्व के रूप में मनाता है। हिन्दूओ के इस मंच पर कोई भेद भाव नहीं और न हीं समिति में कोई प्रमुख पद है। 60 हिन्दू समाज के मुखिया आयोजन समिति में शामिल है। तीस से अधिक समाज की अलग अलग झांकीया शोभा यात्रा में शामिल होती है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक में किए गए समन्वय की जानकारी भी दी गई। शोभा यात्रा के सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाता है। आयोजन समिति ने बताया कि बैठकों के बहुत से दौर हुए ओर कार्य का विभाजन कर लिया गया और सभी सदस्यों में अपनी क्षमता एवं एकजुटता के साथ बेहतर कार्य किया। टोलियों ओर समितियों को सुरक्षा की लेकर आश्यक निर्देश दिए गए है जिनमें पावर जोन में शामिल झाकियों की हाइट को लेकर बताया गया ताकि आसमान में लटकते तारो से किसी प्रकार का खतरा ना हो। वहीं रैली में शस्त्र के अलावा आपत्ति जनक हथियारों को प्रबंधित किया गया है इसके अलावा नशे का सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित है। ताकि अनावश्यक घटना दुर्घटना को रोका जा सके।सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित शोभा यात्रा की भव्यता सभी जानते है। प्रेस वार्ता में जीवर्धन चौहान गुरुपाल भल्ला,प्रदीप गर्ग, दीपक पांडेय, उमेश अग्रवाल, आशीष ताम्रकार सुरेश गोयल,मुक्ति नाथ बबुआ,जयंत ठेठवार,प्रवीण द्विवेदी आशीष यादव पूजा चौबे नरेंद्र ठेठवार की मौजूदगी रही।

चौक चौराहों मे स्टाल समापन में भंडारे का आयोजन

शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए चौक चौराहों मे स्टाल की व्यवस्था है जहां शीतल पेय जल आइसक्रीम एवं नाश्ते का प्रबंध रखा जाएगा। वही शोभा यात्रा के समापन के दौरान भंडारे का आयोजन भी रखा गया है।

एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी
शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों की सुविधा के मद्देनजर आपातकाल स्थिति के लिए सिटी कोतवाली एवं रामलीला मैदान में दो एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। वही आपातकाल स्थिति के लिए फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की जाएगी

शोभा यात्रा के पीछे पीछे रहेगा निगम का सफाई अमला:- जीवर्धन चौहान

प्रेस वार्ता के दौरान जीवर्धन चौहान ने कहा शोभा यात्रा के पीछे पीछे निगम का सफाई अमला मौजूद रहेगा जो साथ साथ सफाई करेगा इसके साथ शोभा यात्रा के अगले दिन ही राह में लगे हुए झंडे तोरण फ्लैक्स को निकालने का काम भी निगम द्वारा कराया जाएगा ताकि भगवान की लगी तस्वीरें सड़क में ना फैल सके इससे धार्मिक आस्था का अपमान होता है। जीवर्धन की इस पहल का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।

दल से ऊपर उठकर दिल से जुड़े है राजनैतिक दल के नेता

2014 से शुरू हुई शोभा यात्रा के दौरान सत्ता चाहे कांग्रेस की रही हो या भाजपा की रामनवमी शोभा यात्रा की भव्यता पर कोई आंच नहीं आई। राजनैतिक दल से जुड़े नेता इस मंच से दिल का नाता रखते है रामनवमी आयोजन समिति से जुड़े नेता हिन्दू वादी विचारधारा के प्रबल समर्थक है यही वजह है कि हिन्दू धर्म में जो राम को मनाते है वही इस नेता इस समिति से जुड़ कर आयोजन को भव्य बनाते है।प्रमुख राजनैतिक दल कांग्रेस की ओर से सभापति जयंत ठेठवार,दीपक पांडेय,राकेश पांडेय,सौरभ अग्रवाल,सत्य प्रकाश शर्मा अगुवाई करते है वही प्रमुख दल भाजपा की ओर से महापौर जीवर्धन चौहान पूर्व सभापति सुरेश गोयल,भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पार्षद एवं हिन्दू वादी विचार धारा के प्रवर्तक आशीष ताम्रकार सभापति डिग्री साहू,युवा मोर्चा महामंत्री प्रवीण द्विवेदी,अगुवाई करते है।समाजिक संस्थाओं में अग्रसेन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ट्रक मालिक एसोशिएशन के अध्यक्ष आशीष यादव की इस शोभा यात्रा की रणनीति में अहम भूमिका होती है।

आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आकर्षक झाँकियाँ

प्रति वर्ष भव्य शोभा यात्रा में आकर्षक झाकियां रहती है इस वर्ष आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आकषर्क झाकियों में मध्यप्रदेश के उज्जैन से डमरू दाल,आदिवासी नृत्य,चार्लीन चैपलिन स्केटिंग रंगोली,हरयाणा से अघोरी बाहुबली महादेव,महिला कर्मा,ग्लोवर ,ओडिशा पूरी से घंटबाजा, 32 मुखी काली माता बाहुबली हनुमान शामिल होंगे।

हिंदू समाज जिनके द्वारा झाकियां बनाई जाएगी
आयोजन समिति में सिर्फ हिन्दुओं से जुड़े समाज शामिल होकर राम जन्मोत्सव के आयोजन हेतु शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमें हिंदुओं से जुड़े पटवा नामदेव समाज,
क्षत्रिय राजपूत महासभा,वैष्णव समाज,थवाईत समाज,तियूर समाज,देवांगन समाज,केंवट समाज,उत्कल समाज,कोलता समाज,सोनार समाज,बरेठ समाज,कनौजिया यादव समाज,सिंधी समाज,साहू समाज
अघरिया पटेल समाज,क्षत्रिय राठौर समाज,माली समाज अपनी अपनी झाकी बनाकर शोभा यात्रा को भव्य बनाते है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!