रायगढ़ / आज सुबह कोतरा रोड स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लगने से करोड़ों के ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने से एक-एक करके सभी ट्रांसफार्मर में आग रौद्र रूप ले चुकी है। कई किलोमीटर तक काले धुएं दिखाई दे रहे हैं। तथा दमकल विभाग घंटो से आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है। इस अग्निकांड से पूरे इलाके में दहशत माहौल निर्मित हो गया है। जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है।


















