spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

हिंदूवाद के नाम पर एक असमाजिक युवक द्वारा शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

अपने विवादित पोस्ट से रायगढ़ में हिन्दू +मुस्लिम करने वाले कुठित मानसिकता वाले युवक पर प्रशासन द्वारा कार्रवाही नहीं करने पर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश

रायगढ़ / कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ से इन दिनों विभिन्न सोशल मीडिया साइटस और फेसबुक पर धर्म विशेष को टारगेट करते हुए दिलराज दिलीप नाम के एक असामाजिक युवक के द्वारा बार_बार अश्लील और आपत्तिजनक फोटो वीडियो शेयर करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर मुस्लिम समाज में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है,कि आम तौर पर शांत और शालीन रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मुस्लिम समाज के लोग अब उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस और प्रशासन को क्रमशः लिखित आवेदन दे रहे हैं। 

आवेदन में मुस्लिम समाज के लोगों ने लिखा है कि शहर के जुटमिल थाना क्षेत्र में रहने वाला दिलराज दिलीप सिंह, नाम का युवक उसकी निजी फेसबुक आईडी “Dilraj dilip hindu” के द्वारा मुस्लिम समाज को टारगेट करते हुए लगातार आपत्ति जनक पोस्ट और वीडियो डालकर धार्मिक भावनाओ भड़काने का लगातार प्रयास कर रहा है यह युवक आपराधिक कृत्य का है जो हमारे शहर के हिन्दू + मुस्लिम भाईचारे को अपनी कुठित मानसिकता से ख़त्म करने की साजिश रच रहा है एक ऐसे अपराधी किस्म के युवक के खिलाफ 

मुस्लिम समाज के लोगों में अपमान की भावना घर कर गई है। इस स्थिति में समाज के लोगों ने समय रहते पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप करने की अपेक्षा है। ताकि हिंदूवाद के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने वाले इस अपराधिक पृष्ठ भूमि के बदमाश युवक की हरकतों पर लगाम लगाई जा सके।

ताकि शहर की शांति व्यवस्था जहर घोलने वाला यह आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति अपने दु_ष्प्रयासों में सफल न हो पाए। न ही इसकी हरकतों का अनुसरण करते हुए उस जैसे दूसरे लोग भी समाजिक शौहाद्र को बिगाड़ने का काम करने लगे। 

मुस्लिम समाज द्वारा लगातार इस युवक के खिलाफ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जुटमिल थाना प्रभारी की आवेदन दिया गया जिसपर कोई भी कार्रवाही नहीं की गई है अगर ऐसे कुठित मानसिकता वाले व्यक्ति पर समय रहते उचित कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो ये हमारे शांत रायगढ़ को हिन्दू + मुस्लिम में बाटकर जहर घोलने का काम करेगा 

अंत में मुस्लिम समाज के अन्य संभ्रांत नागरिकों ने भी मीडिया कर्मियों के बीच अपनी समस्या को साझा करते कहा है कि वे लगातार दिलराज दिलीप की हरकतों को लेकर पुलिस और प्रशासन के सामने गुहार लगा रहे है। बावजूद इसके उन्हें आश्वासन छोड़ कर अब तक कुछ नहीं मिल पाया है। 

मामले को लेकर जुटमिल थाना प्रभारी का कहना है पुलिस दिलराज से जुड़े कुछ अन्य अपराधिक मामलों का रिकार्ड निकलवा रही है,ताकि उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते बने। लेकिन दूसरी तरफ यह मनबढ़ा युवक बेखौफ होकर लगातार हमारे समाज को लक्षित करते हुए बेहद आपत्ति जनक पोस्ट डाल रहा है। हमारे पवित्र रमजान महीने के पहले दिन एक और आपत्तिजनक पोस्ट अपने एकाउंट से शेयर की है। इसी युवक ने बीते दिन दुर्गा पूजा के दौरान भी मुस्लिम समाज को आतंकी से जोड़कर अपमानित किया । यही नहीं उसने एक वीडियो पोस्ट करके शहर के सालों पुराने क्षेत्र मोदहापारा का नाम बदल कर महादेव नगर करने का संदेश डाला है।

 जिसे लेकर रायगढ़ मुस्लिम समाज की जामा मस्जिद में एक बैठक रखी गई थी जिसमे मुस्लिम समाज के सभी मस्जिदों के अध्यक्ष शामिल हुए 

 और सभी ने अपनी नाराजगी जाहिर कि और कहा ऐसे में यदि समय रहते पुलिस प्रशासन उक्त उद्दंड युवक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नहीं करती है तो जल्दी ही समाज के लोग बड़ी विरोध रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगे और वहीं धरने पर बैठ जायेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी रायगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस की होगी।।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा परियोजना ने मनाया गया 13वें स्थापना दिवस

एनटीपीसी लारा का 13 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथचक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में आज दिनांक 13...

More Articles Like This

error: Content is protected !!