रायगढ़ । शहर के कलेक्टर मार्ग में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार रात 10:30 बजे की बताई जा रही है । जब तेज रफ्तार ट्रेलर कलेक्टर मार्ग होते हुए प्लांट की ओर जा रहा था। इसी दौरान अंबेडकर चौक मोड़ के पास स्कूटर सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया इस हादसे में करीब 100 मीटर तक ट्रेलर ने स्कूटर सवार युवक को घसीटा।जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। जानकारी के बाद चक्रधर नगर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची तब तक लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ गई थी। खबर लिखे जाने तक मृत युवक की जानकारी नही मिल पाई है।
ट्रेलर में था गिट्टी लोड
मिली जानकारी के अनुसार घटनाकरित ट्रेलर में गिट्टी लोड था हादसा के दौरान मौजूद लोगों के अनुसार काफी तेज गति से ट्रेलर चालक ने स्कूटर सवार को अपने चपेट में लिया है पुलिस ने हादसे के बाद ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
आखिरकार तेज रफ्तार वाहन से गई जान
पिछले 6 महीना से शहर के सड़कों पर रात 10:00 के बाद हाईवे की तरह उपयोग होने लगी है। दरअसल जिला प्रशासन ने गोवर्धनपुर मार्ग में आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके कारण शहर से होते हुए स्टेट को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग होते हुए भारी वाहन तेज रफ्तार गति से गुजर रहे थे जिसकी शिकायत शहरवासी लंबे समय से कर रहे थे आखिरकार वही हुआ जिसका का डर शहरवासियों को था वही हुआ।


















