spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

गारे पेलमा III (GPIII) कोयला खदानों ने वार्षिक कोयला खदान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 में जीते कई प्रतिष्ठित पुरस्कार

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

ग्रुप E श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान सहित कुल 7 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते

लगातार चौथे वर्ष अपनी श्रेष्ठता साबित की

रायगढ़ (तमनार), 6 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) की गारे पेलमा III (GPIII) ओपनकास्ट कोल माइंस ने वार्षिक कोयला खदान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 में अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुए ग्रुप E श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान सहित कुल 7 प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि GPIII खदान लगातार चौथे वर्ष खनन सुरक्षा और नवाचार में नई ऊंचाइयों को छू रही है।

बुधवार को विश्रामपुर में खनन सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में GPIII की टीम को यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में उपमहानिदेशक (DDG) श्री राम अवतार मीणा और निदेशक (तकनीकी) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। GPIII खदान के क्लस्टर प्रमुख मुकेश कुमार और साइट प्रमुख विवेक रायकर ने अपनी टीम के साथ DDG श्री राम अवतार मीणा के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया।

GPIII की अभूतपूर्व उपलब्धियाँ

GPIII खदान ने सुरक्षा, नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किए:

ग्रुप E श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान, इंजीनियरिंग (एक्सकेवेशन) और सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान में प्रथम स्थान, विस्फोटक प्रबंधन, धूल दमन और रोशनी व्यवस्था में द्वितीय स्थान प्राप्त किए।

लगातार चौथे वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन

पिछले वर्ष भी GPIII खदान ने सुरक्षा, धूल दमन, रोशनी व्यवस्था, डंप प्रबंधन और नवाचार सहित विभिन्न श्रेणियों में 7 पुरस्कार जीते थे, जिससे इसकी उत्कृष्टता और विश्वसनीयता प्रमाणित होती है।

सुरक्षा और नवाचार में नया मानदंड स्थापित किया

इस अवसर पर GPIII खदान के क्लस्टर प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा, “यह उपलब्धि हमारी टीम के समर्पण, अनुशासन और सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। CSPGCL ने हमेशा आधुनिक तकनीकों और सुरक्षा नवाचारों को प्राथमिकता दी है, जिससे हमारा खदान क्षेत्र सुरक्षा और दक्षता के नए मानक स्थापित कर रहा है।”

सामाजिक उत्तरदायित्व और सतत विकास

GPIII खदान की सी एस आर शाखा अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले में ग्रामीण ढांचागत विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इन प्रयासों से स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने और समावेशी विकास को गति देने में मदद मिली है। GPIII खदान न केवल सुरक्षित और कुशल खनन में अग्रणी है, बल्कि CSR गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय समुदायों के सतत विकास में भी योगदान दे रहा है।

GPIII खदान की इस सफलता ने कोयला खनन उद्योग में सुरक्षा, पर्यावरणीय संतुलन और तकनीकी नवाचार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। CSPGCL लगातार चौथे वर्ष इन पुरस्कारों को जीतकर खनन उद्योग में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहा है और निरंतर सुरक्षित, सतत और तकनीकी रूप से उन्नत खनन प्रथाओं को अपनाकर खनन उद्योग में नई मिसाल कायम कर रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा परियोजना ने मनाया गया 13वें स्थापना दिवस

एनटीपीसी लारा का 13 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथचक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में आज दिनांक 13...

More Articles Like This

error: Content is protected !!