spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मना 76वॉ गणतंत्र पर्व

spot_img
Must Read

जिंदल पावर एक जिम्मेदार आर्गेनाइजेशन, जो राष्ट्र निर्माण के सदैव कटिबद्ध

तमनारः जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरीमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, सुरक्षा प्रहरियों द्वारा गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण एवं देश को एकता के सुत्र में पिरोने वाले संविधान निर्माताओं व अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। प्रथमतया जेपीएल संयंत्र परिसर में मुख्य आतिथि बी.आर.राव, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी एवं सुरक्षा प्रहरियों द्वारा प्रदर्शित गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिंदल पावर लिमिटेड की संबंध अन्य ईकाईयों सीएचपी वाशरी कार्यालय लिबरा में प्रकाश जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गारे पालमा1 में  विजय जैन, सहायक उपाध्यक्ष, ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर में श्री राकेश शर्मा, प्राचार्य, ओपी जिंदल स्कूल हुंकराडीपा, कुंजेमुरा में के.ए. शर्मा, प्राचार्य, कलमा बांध परिक्षेत्र में श्री सुब्रत अधक, महाप्रबंधक एवं राबो बंाध परिक्षेत्र राबो में डॉ.यशवंत डनसेना, उप महाप्रबंधक जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

मुख्य कार्यक्रम जेपीएल संयंत्र परिसर में  बी.आर.राव, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को 76 वें गणतंत्र की हार्दिक शुभकामनाएॅ व बधाईयॉ देते हुए संस्थान के चेयरमेन मान्नीय नवीन जिंदल जी का संस्थानों के नाम प्रेषित गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। श्री नवीन जिंदल जी ने अपने प्रेषित संदेश में समस्त देशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि भारतीय गणतंत्र विधान पालिका, कार्यपालिका और न्याय पालिका इन तीनों अंगों की शक्तियॉ ’’हम भारत के लोग’’ में समाहित है। भारतवर्ष विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है। इस अवसर पर उन्होंनें स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान निर्माताओं और सभी महान व्यक्तियों को नमन करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि जिंदल पावर एक जिम्मेदार आर्गेनाइजेशन है, जो राष्ट्र निर्माण के लिए कटिबद्ध है। बाऊजी श्री ओपी जिंदल जी ने जो जिंदल पावर का पौधा लगाया था, जो आज ’’आत्मनिर्भर भारत’’ का सपनों को साकार कर रहा है। भारतीय लोकतंत्र में रायगढ़ जिले का महत्वपूर्ण स्थान है। यही वह पवित्र भूमि है, जहॉ अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सरकारी तंत्र से से आजाद कराने का संघर्ष शुरू किया था।

भारतीय संविधान की 75 वर्षों में देश ने अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियॉ अर्जित की है। जिसमें अटल सेतु, अटल टनल, चेनाब रेलब्रिज, प्रमुख हैं। खेलों में भी हमने महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किये हैं। हमें गर्व आपकी अपनी कंपनी जिंदल पावर लिमिटेड तमनार राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। पावर लिमिटेड तमनार ’’आत्मनिर्भर भारत’’ के सपने को साकार कर रही है। निजी क्षेत्र का प्रथम आईपीपी बिजली उत्पादन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की राह में मील का पत्थर है। पिछले वर्षाें के मुकाबले में संस्थान ने और भी बेहतर प्रदर्शन किया है। जिंदल ने कहा कि गारे पालमा प्टध्1 में माइंस को 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। इस वर्ष संस्थान ने 22 बिलियन यूनिट बिजली उत्पाादन की है, जो अपने आप रिकार्ड है। इसी के साथ हमनें सिम्हापूरी, शिरपुर के पावर संयंत्रों को फिर प्रारंभ किया है। हमनें सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम रखा है और तमनार, शिरपुर व सिम्हापूरी एवं 75 मेगावाट सोलर संयंत्र सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं।  

 वहंीं कार्यपालन निदेशक राव ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों कर्मचारियों बच्चों व कर्मचारियों के परिवारों को 76 गणतंत्र पर्व की शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए महत्वपर्ण है, जो हमें एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का साहस और प्रेरणा देता है। जेपीएल तमनार इस मिशन के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान ने इस वित्त वर्ष में अनेक उपल्बिधयां अर्जित की हेैं जिसमें सर्वाधिक 25 बीयू उत्पादन हासिल किया है। जेपीएल तमनार लगातार वाईटीडी उत्पादन में तीसरे स्थान पर है, जिसमें सुधार करने के लिए हम आस्वस्त हैं। उन्हानें हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस वित्त वर्ष 2024 में 3 इकाइयों की ओवरहालिंग का सफल समापन, बीटीएल के कारण एफओ में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारी खदानें जीपी प्ट/1 और प्ट/1 और 3 असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों खदानों के लिए विस्तार योजना भी तैयार है। जनवरी तक 11 मिलियन टन से अधिक कोयले की आपूर्ति हमारी अपनी खदानों द्वारा की जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में राव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को गरीमामय उपस्थिति प्रदान करने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्र व राष्ट्रध्वज के सम्मान सदैव समर्पित रहने का आग्रह किया। वहीं  प्रकाश जी, सीएचपी वाशरी कार्यालय लिबरा में ध्वजारोहण करते हुए नवीन जी का संदेशवाचन करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों व कर्मचारियों को 76वंीं गणतंत्र की शुभकामनाएॅ व बधाईयॉ दी। इस गरीमामय कार्यक्रम के दौरान प्रकाश जी, मुख्य कार्यकरी अधिकारी, गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, संजीव कुमार, डायरेक्टर, गोविंद जी, उपाध्यक्ष, विजय जैन, उपाध्यक्ष, राजेश दूबे, उपाध्यक्ष, ले्िफ्टनेंट कर्नल (रि.) सौरभ भट्ठाचार्य, प्रमख सुरक्षा विभाग, आर.पी.पाण्डेय, सुदीप सिन्हा एवं विभिन्न विभागों क विभागाध्यक्षों की उपस्थति रहीं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सौम्या लेंका के साथ सीएसआर विभाग की शीतल पटेल ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

संस्कार स्कूल को मिला राष्ट्रीय अवार्ड…देश के टॉप 50 प्रगतिशील और उभरते हुए स्कूल में शामिल रंग लाई शिक्षाविद रामचंद्र की मेहनत

रायगढ़/ जिले की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को फिर से शैक्षणिक राष्ट्रीय अवार्ड से पुरस्कृत करने की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!