रायगढ़ / लगभग 4:00 सुभाष चौक में दिनदहाड़े एक महिला ठगी का शिकार हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी सुभाष चौक में एमजी रोड की रहने वाली महिला से दो बदमाशों ने अपनी बातों में फंसा कर सोने की एक चैन, चार चूड़ियां, चार अंगूठियां, लेकर रफू चक्कर हो गए यह पूरी वारदात सामने लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं जिसे कोतवाली पुलिस सहित साइबर सेल की टीम फुटेज देख रही है। जल्द ही इन दोनों को बदमाशों पुलिस पकड़ लेगी।


















