spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

दो साल से फरार लूट के आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने झारखंड में दबिश देकर किया गिरफ्तार…

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

दो साल से फरार लूट के आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने झारखंड में दबिश देकर किया गिरफ्तार…

17 अगस्त, रायगढ़ । धरमजयगढ़ पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे आरोपी गुलशन लोहार जिसने 27 जुलाई 2022 को अपने साथियों के साथ संगीन लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था, को सिमडेगा, झारखंड में उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीओपी धरमजयगढ़  सिद्धांत तिवारी व थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा प्रेस से फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी साझा किया गया ।

लूटपाट घटना का विवरण

दिनांक 27 जुलाई 2022 को ट्रक चालक सोनू अंसारी और उनके साथी जुबेर अंसारी उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। उनका ट्रक (क्र. सीजी 15 डीएफ 7799) जब रैरूमाखुर्द के यादव ढाबा के पास पहुंचा, तो आरोपियों ने अपनी कार (क्र. जेएच 01 एनई 1706) को ट्रक के सामने लाकर रोका। इसके बाद उन्होंने ट्रक चालक जुबेर अंसारी और खलासी अमर कुमार पासवान को धमकाकर ट्रक से उतारा और उन पर हमला किया। इस घटना के बाद, आरोपी ट्रक में लोड 30 टन लोहे की सरिया, जिसकी कुल कीमत ₹18,53,683 थी, लूटकर फरार हो गए।

धरमजयगढ़ पुलिस की तत्काल कार्रवाई-

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 135/2022, धारा 365, 394, 395, 34 भा.द.वि. तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में नाकेबंदी की गई, और मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक मुख्य आरोपी लोकेश यादव को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से लूटा गया ट्रक, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किए गए। इसके बाद, अन्य आरोपियों की पहचान की गई और पुरूषोत्तम यादव को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी गुलशन लोहार और अन्य आरोपी—सूर्या सोनी, संजय भगत, दीपू यादव उर्फ करिया और बिहारी नामक व्यक्ति दो साल से फरार थे । इन आरोपियों के खिलाफ धारा 173(8) CrPC के तहत अभियोग पत्र जे.एम.एफ.सी. न्यायालय धरमजयगढ़ में पेश किया गया था ।

वर्तमान गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने गंभीर मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस सतर्कता के चलते, धरमजयगढ़ पुलिस ने सिमडेगा, झारखंड में दबिश देकर आरोपी- गुलशन कुमार विश्वकर्मा उर्फ गुलशन लोहार पिता मोहनराम विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष सा0 दर्रीडीह महुआटोली थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखंड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसे आज न्यायिक रिमांड पर पेश किया जावेगा तथा गिरफ्तार आरोपी गुलशन लोहार के खिलाफ शीघ्र ही पूरक चालान प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा अभियान जारी रहेगा। धरमजयगढ़ पुलिस टीम की यह उपलब्धि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उनके दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करती है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

आरक्षक भर्ती घोटाले की हो CBI जांच युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- आशीष जायसवाल

युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार पर निशाना साधते हुए...

More Articles Like This

error: Content is protected !!