spot_img
Saturday, November 23, 2024

जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मना 78वीं स्वतंत्रता दिवस

spot_img
Must Read

जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मना 78वीं स्वतंत्रता दिवस

धर्म, जाति और राजनीति से परे, राष्ट्र निर्माण सर्वोच्चः ए.के.पाण्डेय

तमनारः जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व गरीमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, सुरक्षा प्रहरियों द्वारा गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण एवं देश के स्वतंत्रता प्राप्ति में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों एवं उनके बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
प्रथमतया संयंत्र परिसर जेपीएल तमनार में मुख्य अतिथि ए.के. पाण्डेय, प्रबंध निदेशक जेपीएल तमनार, विशिष्ठ अतिथि छविनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार की गरीमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी एवं सुरक्षा प्रहरियों द्वारा प्रदर्शित गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण किया। इस सुअवसर पर जिंदल पावर लिमिटेड की संबंधित

ईकाईयों सीएचपी माइंस कार्यालय में ओमप्रकाश जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ओ.पी. जिंदल स्कूल सावित्रीनगर में राकेश शर्मा, प्राचार्य, ओ.पी. जिंदल स्कूल कुंजेमुरा में के.ए. शर्मा, प्राचार्य, राबो बंाध परिक्षेत्र राबो में डॉ. यशवंत डनसेना, सहा.महाप्रबंधक, कलमा बांध परिक्षेत्र कलमा में यू.के.घोष, महाप्रबंधक जेपीएल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
मुख्य कार्यक्रम जेपीएल संयंत्र परिसर में सम्पन्न हुआ।  ए.के. पाण्डेय, प्रबंध निदेशक, जेपीएल ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आजादी की 78वीं वर्षगॉठ पर सभी कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएॅ देते हुए अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि यह हम सभी के लिये गर्व की बात है हमारे चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी के अथक प्रयास से स्वतंत्रता का पवित्रतम प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को घर घर फहराने का अधिकार मिला। हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करती है। हमें धर्म, जाति और राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करती है। उन्होनें जेपीएल तमनार की उपलब्धियों पर अपार हर्ष जताते हुए कहा कि संस्थान देश की विद्युत आवश्यकताओं को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भुमिका का निर्वहन कर रही है, जो की हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होनें जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन आसपास के 48 गांवों में निवासरत 60000 लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन हेतु समर्पित प्रयास को सदैव प्रसंशनीय बताया। इन समस्त उपलब्धियों के लिए उन्होंने टीम सीएसआर जेपीएल को बधाईयॉ दी। इस दौरान श्री पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को कार्यकम में गरीमामय उपस्थिति प्रदान करने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्र व राष्ट्रध्वज के सम्मान सदैव समर्पित रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा प्रहरियों एवं कार्यरत कर्मचारियों उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए वीरता पुरूस्कार एवं माइंस की टीम को चुनौतीपूर्ण कार्य को कम समय में निराकरण करने के लिए एक्जाम्पलरी एवार्ड से सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथि द्वय ए.के.पाण्डेय एवं छविनाथ सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया। इस गरीमामय कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, आशिष कुमार, उपाध्यक्ष, श्री संजीव कुमार, डायरेक्टर, आर.डी.कटरे, उपाध्यक्ष, अजित राय, उपाध्यक्ष, ले.कर्नल सौरभ भट्ठाचार्य, प्रमुख सुरक्षा विभाग, ऋषिकेश शर्मा महाप्रबंधक,  आर.पी.पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, शताधिक कर्मचारी, कामगार भाईयों व सम्मानित नारी शक्ति की उपस्थति रहीं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सीएसआर के प्रफुल्ल सतपथी ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

औसत उत्पादन की आनावरी रिपोर्ट के आधार पर धान खरीदी करना किसानों के साथ सरकार का धोखा- विधायक उमेश पटेल

सरकार का प्रति एकड़ 21 क्वींटल धान खरीदने का वादा और दूसरी ओर आनावरी रिपोर्ट के आधार पर खरीदना...

More Articles Like This

error: Content is protected !!