spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Monday, December 8, 2025

तारापुर संकुल केंद्र में हुआ मेगा पीटीएम का भव्य कार्यक्रम…पालक शिक्षक बैठक में रही उत्साह जनक भागीदारी

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

यह भी सवाल किया पालकों ने मेगा पेरेंट्स टीचर मिटिंग मे 

हमर लईका बिहनिया जल्दी नी उठय गुरूजी समझा दिहो 
मोर दु लईका हुशियार तीसर हर गलियार हो जाअथे .
प्राईवेट स्कूल में काबर अपन लईका ल पढ़ाथव गुरुजी 

तारापुर संकुल केंद्र में हुआ मेगा पीटीएम का भव्य कार्यक्रम…पालक शिक्षक बैठक में रही उत्साह जनक भागीदारी

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रदेश एवं रायगढ़ जिले के विभिन्न विकास खण्डों में मेगा पेटीएम अर्थात विशाल पालक शिक्षक बैठक का आयोजन 6 अगस्त मंगलवार को किया गया इसी निर्देश के परिपालन में संकुल केंद्र अंतर्गत आने वाले ग्यारह स्कूलों का पीटीएम हायर सेकेंडरी स्कूल तारापुर में संपन्न हुआ जिसमें सताधिक पालक एवं शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया । इस मेगा पीटीएम में तारापुर संकुल के सात प्राथमिक विद्यालय , तीन माध्यमिक विद्यालय एवं एक हायर सेकेंडरी स्कूल से 495 अध्ययन विद्यार्थियों के पालक एवं शिक्षक आमंत्रित किए गए थे ।
तारापुर संकुल में आयोजित मेगा पीटीएम की शुरुआत ज्ञान कला व संगीत की देवी मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ की गई तत्पश्चात समवेत स्वर में छत्तीसगढ़ के राजगीत का गायन किया गया एवं विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की भी प्रस्तुति दी गई । इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की ओर से सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.पी. पटेल विभागीय पर्यवेक्षक के रूप में कुसमरा प्र. प्राचार्य वेदप्रकाश तिवारी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल (हायर सेकेंडरी ) गिरिजा पटेल (माध्यमिक स्कूल ) एवं सेतराम निषाद प्राथमिक विद्यालय सहित पूर्व अध्यक्ष मेदिनी पटेल सदस्य कैलाश निषाद सेवानिवृत शिक्षक कन्हैया पटेल विद्यालय के सलाहकार सदस्य लोचन पटेल पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र डनसेना, सहित विभिन्न विद्यालयों में शासन द्वारा मनोनीत अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में संकुल समन्वयक राजकमल पटेल द्वारा उपस्थित विशिष्टजनों एवं पालकों का स्वागत करते हुए मेगा पेटीएम के उद्देश्य एवं मीटिंग के लिए निर्धारित 12 बिंदुओं एवं स्कूल शिक्षा विभाग के योजनाओं जानकारी दी तत्पश्चात शासन की स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में श्रीमती पिंगलेश्वरी पटेल ने -अंगना में शिक्षा व बालवाड़ी, पद्मलोचन चौधरी ने -उत्कर्ष व उल्लास, सौरभ पटेल द्वारा छात्रवृत्ति व डिजिटल ऐप के बारे में तथ्यात्मक जानकारी तथा किरण कुमार पटेल द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी (एनइपी ) पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए पालकों को इन विषयों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर पालकों को भी सुझाव हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें कई पालकों ने विद्यालय से अपेक्षा एवं उनके बच्चों की स्थिति के साथ सुधार की संभावनाओं के बारे में अपना विचार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी मंजू पटेल द्वारा किया गया । अतिथियों के उद्बोधन क्रम में एबीईओ डी.पी. पटेल ने छात्रों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा एवं पालकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए इस विषय में सभी पालकों को जागरूक होने का आग्रह किया । शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि लोचनप्रसाद पटेल एवं पीटीएम के पर्यवेक्षक वेदप्रकाश तिवारी द्वारा भी अपना सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया गया इस विश्वविद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं ने भी अपना अनुभव पालक और शिक्षकों के समक्ष रखा ।
प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल ने इस तरह के आयोजन की उपयोगिता तथा पालक व शिक्षकों को विद्यार्थी के बेहतर भविष्य के लिए जागरूक होने का आह्वान किया श्री पटेल ने शिक्षकों पर केन्द्रीत अपनी कविता भी सुनाई। कार्यक्रम के अंत में तारापुर माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक कुमार साहू द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई । मेगा पेरेंट मिटींग में प्रधान पाठक ईश्वर पटेल शिक्षक पैतराम पटेल प्रधान पाठक मंजूलता नायक चित्रसेन पटेल, लीना ठक्कर, पुष्पेंद्र सिदार, युवराज पटेल, प्रधानपाठक गौरी पटेल, ईश्वर पटेल, मनोज पटेल, अनूप एकका एवं तारापुर स्कूल से व्याख्याता – चंद्रकांता सिदार ज्योति देवांगन फणेन्द्र कुमार पटेल चन्द्रशेखर पटेल सुधाबाला नायक किरण पटेल मनोज कुमार रीता चौहान रामेश्वर डनसेना महेन्शि सिदार की सहयोगात्म भागीदारी रही ।

एक पेड़ मां के नाम पर रोपति किया गया महोगुनी का पौधा :

मेगा पैरेंट टीचर्स मीटिंग कार्यक्रमके शुभारंभसे पहलेसाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य पलक शिक्षक तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मिलकर बहुमूल्य इमारती महोगनी का पांच पौधा रोपित किया गया । . इन पेड़ों के सुरक्षा एवं संवर्धन की जिम्मेदारी रोपित करने संबंधित लोगों को दी गई विद्यालय परिवार ने इन पेड़ों के देखरेख का प्रभार लिया विदित हो कि महोगुनी एक बहुमूल्य पौधा है जो उच्च स्तर के निर्माण और कलात्मक कार्यों में उपयोग होता है इन पौधों को शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डोलनारायण द्वारा उपलब्ध कराया गया।

एनएसएम एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं की रही सक्रिय भागीदारी :

तारापुर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स जहां अतिथियों के स्वागत के लिए गॉड ऑफ ऑनर देते हुए उन्हें बैठक कक्ष तक ले कर भव्य स्वागत करने में अहम भूमिका निभाई वहीं व्यवस्था संबंधी कार्यों को संपादित करने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं तारापुर विद्यालय के स्टाफ की सक्रिय एवं सहयोगात्मक भूमिका रही ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

कॉलमाइंस की जानसुनवाई आज, हरी झंडी मिली तो विकास की ओर बढ़ेगा तमनार ब्लॉक, मिलेगा रोजगार

दूसरी ओर दो दिनों से विरोध में बैठे सैकड़ों लोग, जनसुनवाई निरस्त करने की मांग रायगढ़। तमनार ब्लॉक मे...

More Articles Like This

error: Content is protected !!