महापौर मद से रामलीला मैदान में नाली निर्माण का दिया आश्वासन
रायगढ़। गुरुवार को महापौर जानकी कार्ड चुने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया इस दौरान यहां पानी निकासी की सुविधा नहीं होने पर मैदान के अंदर जल भरा होने की स्थिति निर्मित की समस्या बताई गई इस पर आप और काटजू ने महापौर निधि से नाली निर्माण करने का मोहल्लेवासियों को आश्वासन दिया।
रामलीला मैदान में बरसात होने पर एवं मोहल्ले के पानी जमा होने की समस्या मोहल्लेवासियों द्वारा बताई गई थी। इससे मैदान में मॉर्निंग वॉक एवं अन्य
गतिविधियां में परेशानी के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को भी आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए महापौर जानकी काटजू, एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार, पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान पानी निकासी नहीं होने पर मैदान में पानी भरने की बात मोहल्लेवासियों ने की। मोहल्ले वासियों ने पानी निकासी के लिए नाली की आवश्यकता बताते हुए इसकी निर्माण की मांग की। इस पर महापौर काटजू ने महापौर निधि से मैदान में पानी निकासी के लिए साइड से नाली निर्माण करने का मोहल्लेवासियों को आश्वासन दिया।