जल संरक्षण पर राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में रायगढ़ जिला एनएसएस के महिला कार्यक्रम अधिकारी हुए शामिल
कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में संपन्न हुई एक दिवसीय कार्यशाला
रायगढ़ । प्रदेश की राजधानी रायपुर में संपन्न राज्य स्तरीय “नारी शक्ति से जल शक्ति” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में रायगढ़ जिला संगठक भोजराम पटेल के नेतृत्व में एनएसएस के महिला कार्यक्रम अधिकारियों ने सहभागिता निभाकर जिले का प्रतिनिधित्व किया ।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो . (डॉ.) ललित प्रकाश पटैरिया के संरक्षण एवं कुल सचिव डॉ. इंदू अनंत के मार्गदर्शन तथा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के निर्देशन में रायगढ़, सारंगढ़ -बिलाईगढ़, शक्ति एवं जांजगीर-चांपा जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन महिला कार्यक्रम अधिकारियों की सहभागिता रही जिसमें रायगढ़ जिला के महिला कार्यक्रम अधिकारी बड़े भंडार हायर सेकंडरी स्कूल से पुष्पांजलि दासे, के.एम.टी.शास. गर्ल्स कालेज से नीति देवांगन, के .जी . कालेज से दीप्ती निकुंज, जांजगीर -चांपा जिला संगठक प्रो.भूपेन्द्र कुमार
पटेल,सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिला संगठक प्रो .लोकेश्वर पटेल, कार्यक्रम अधिकारी हेमलता मालाकार डोंगरीपाली, आशा किरण तिर्की गर्ल्स हायर सेकंडरी सारंगढ़, प्रमीला पटेल शशीधर पंडा महाविद्यालय सरिया, सक्ती से ममता केंवट शिवरीनारायण, जांजगीर चांपा से डॉ.पुष्पासिंह डॉ. हरप्रित कौर जाज्वल्य देव नवीन गर्ल्स कालेज जांजगीर एवं सोमेश घितोड़े की सहभागिता रही ।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नारी शक्ति से जलशक्ति विषय पर राज्य स्तरीय एक दिवसीय महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में सम्पन्न हुआ । एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर विषय विशेषज्ञ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग सत्रों में महिला कार्यक्रम अधिकारियों को जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अपनी भूमिका निर्वहन करने हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया गया ।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ इंदिरा गांधी कृषि विवि के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना क साथ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर राज्य एन एस एस अधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी, पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अनिल कुमार, डॉ.पी.के. सांगोड़े, समन्वयक इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के समन्वयक डॉ. मनोज सिंन्हा, बस्तर विव के समन्वयक डॉ डी .एल. पटेल अम्बिकापुर अन्य विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ जिला संगठकों की भागीदारी रहीं। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में जल संरक्षण को लेकर कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर दास के मार्गदर्शन पश्चात समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
राज्य एनएसएस अधिकारी ने सुनी समस्या एवं समाधान का दिया भरोसा :
एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठनों को जमीनी स्तर पर आने वाली कठिनाइयों को व्यक्त करने का अवसर दिया जिस पर कई कार्यक्रम अधिकारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान करने हेतु राज्य एनएसएस अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया एवं एनएसएस के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आग्रह किया ।