छत्तीसगढ में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु करे बीजेपी सरकार–गोपाल बापोड़ीया

रायगढ़ / परिवार न्यायालय में न्यायालयीन कार्यवाही के दौरान न्यायधीश महोदय के सामने अधिवक्ता महोदय के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय

रायगढ़ में पदस्थ लिपिक के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।

रायगढ़ में पहले अधिवक्ता संघ द्वारा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जन आंदोलन किया गया था, *ऐडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट* लागू करवाने के लिए राज्य भर के अधिवक्ता तात्कालिक कांग्रेस सरकार के समक्ष लामबंद हुए उस दौरान भाजपा ने अधिवक्ताओं को झूठा आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रदेश में *ऐडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट* लागू करवाया जायेगा इसी झूठे आश्वासन पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और आज उनके ही राज में भाजपा से जुड़े एक अधिवक्ता के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ जो कि निंदनीय है,
हम भाजपा सरकार से प्रदेश में बहु प्रतीक्षित *ऐडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट* लागू करवाने की मांग करते हैं, क्योंकि अधिवक्ता का सम्मान समाज के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है।







