बाल सुधार गृह में निवासरत बच्चों का संवरेगा भविष्य
Must Read
तमनार – जेएसपी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार सदैव ही क्षेत्र के विकास हेतु प्रयासरत रहा है। जेएसपी फाउण्डेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, आधारभूत संरचना निर्माण, पर्यावरण, खेल, कला एवं संस्कृति, समाजिक समावेश के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में बाल सुधार गृह रायगढ़ में निवासरत बच्चों में कौशल दक्षता का विकास कर उनको रोजगार व स्व रोजगार से जोड़ने हेतु दो माह का बेसिक इलेक्ट्रिसियन प्रशिक्षण का शुभारंभ दिनांक 02 जुलाई 2024 को जिला कार्यक्रम अधिकारी रायगढ़ एल आर कच्छप व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल दांडेकर के मार्ग दर्शन व नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष सीएसआर जेपीएल तमनार ऋषिकेश शर्मा, जिला बाल संरक्षण प्रभारी अधिकारी प्रकाश ठाकुर, प्रचार्य ओपीजेसीसी आलोक झा, बाल संरक्षण समिति सदस्य लक्ष्मी प्रसाद पटेल, जेजे बोर्ड सदस्य दिव्या तिवारी, विधिक परीविक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह क्षत्रीय, श्री राजेश रावत सहायक महाप्रबंधक सीएसआर जेपीएल, श्रीमती प्रज्ञा पाण्डेय ओपीजेसीसी एवं बाल सुधार गृह के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुरू किया गया। सर्वप्रथम राजेश रावत सहायक महाप्रबंधक सीएसआर जेपीएल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इन बच्चों हेतु संचालित इलेक्ट्रिसियन ट्रेनिंग बच्चों के भविष्य सवारने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने बाल सुधार गृह के स्टाफ को
इस प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन की बात कही। इसके उपरान्त विधिक सहायक बाल सुधार गृह ने बच्चों को सम्बोधित किया, तत्पश्चात बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री लक्ष्मी प्रसाद पटेल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा आयोजित किया जा रहा यह प्रयास इन बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक होगा। श्री प्रकाश ठाकुर जिला बाल संरक्षण प्रभारी अधिकारी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिले में यह प्रथम प्रयास है कि बाल सुधार गृह के बच्चों को कौशल दक्षता प्रदान की जायेगी। इसके लिए उन्होने जेएसपी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार को धन्यवाद दिया। ओपीजेसीसी प्राचार्य आलोक झा ने अपने सम्बोधन में कोर्स के बारे में विस्त्त रूप से समझाया अंत में विभागाध्यक्ष सीएसआर जेपीएल तमनार ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन का यह प्रयास इन बच्चों के हाथों में हुनर देगा ताकि ये बच्चे यहां से निकलने के बाद आत्म निर्भर होंगे तथा इनके हाथों में काम होगा जिससे ये अपना भविष्य निर्माण कर सकेंगे तथा समाज में अपनी पहचान कायम कर सकेंगें। इस अवसर पर आभार ज्ञापन संस्थान की अधिक्षिका श्रीमती पुष्पा यादव ने किया।