spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

गुम बालिका को जूटमिल पुलिस ने सिकंदराबाद में किया दस्तयाब, नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी भेजा जेल…

spot_img
Must Read

03 जुलाई, रायगढ़ । जूटमिल पुलिस ने थाना क्षेत्र से लापता हुई बालिका को सिकंदराबाद (तेलंगाना) जाकर दस्तयाब किया गया है । बालिका के पिता ने 09 जून को थाना जूटमिल में बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था । बालिका के परिजन ने उनके मोहल्ले में मेहमानी पर आये मालखरौदा के चुन्नु बरेठ पर बालिका का बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर किये थे । थाना जूटमिल में संदेही के विरूद्ध अप.क्र. 268/2024 धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा बालिका और संदेही का डिटेल निकलवाया गया, दोनों के मोबाइल बंद थे । 28 जून को थाना प्रभारी को दोनों के सिंदराबाद में होने की जानकारी प्राप्त होने पर

पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम तैयार कर बालिका और संदेही की पतासाजी के लिये तेलंगाना रवाना किया गया । जूटमिल पुलिस द्वारा सिकंदराबाद के पेठ बशीराबाद क्षेत्र में बालिका और संदेही चुन्नु बरेठ को अभिरक्षा में लेकर थाना पेठ बशीराबाद लाया गया । बालिका के कथन, मेडिकल पर प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीएस 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर *आरोपी चन्द्रभूषण उर्फ चुन्नु बरेठ पिता संतोष कुमार कर्ष उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बड़े सीपत, थाना मालखरौद, जिला सक्ती* को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जहां से आरोपित को जेल वांरट पर जेल दाखिल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी (शहर) आकाश मरकाम व नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर गुम बालिका की दस्तयाबी और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक मोहम्द दिलदार कुरैशी और महिला आरक्षक समीक्षा पाण्डेय की अहम भूमिका रही है ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!