माता वैष्णो देवी एवं भगवान अमरनाथ के दर्शन कर करेंगे जगत कल्याण की कामना

रायगढ़- हर शिव भक्त की कामना रहती है की वो इस जन्म में भगवान अमरनाथ के दर्शन जरूर करे,जिनका ध्यान करने मात्र से पूरा तन मन भक्ति के रोमांच से भर जाता है,भक्ति अपने चरम उत्कर्ष तक पहुंच जाती है उनके दर्शन के लिए जाना बड़े ही सौभाग्य की बात मानी जाती है।धर्म एवं संस्कार की हमारी नगरी रायगढ़ में कई ऐसे शिव भक्त है जिन्हे पूरे वर्ष भर इस समय का इंतजार रहता है जब वो भगवान अमरनाथ के दर्शन को जाए।वैसे यहां तक पहुंचने के लिए कई यात्री आजकल हवाई मार्ग से सीधे श्रीनगर पहुंचकर पहलगांव या बालटाल के रास्ते पवित्र गुफा तक पहुंचते है,पर आज भी अधिकांश यात्रियों की पहली पसंद ट्रेन मार्ग ही रहती है,इस यात्रा में अधिकतर जाने वाले राजेश कश्यप ,निखिल अग्रवाल एवं सुरेंद्र(मोनू)राठौर ने बताया की इनके द्वारा ट्रैन मार्ग से जम्मू पहुंचा जाता है फिर वहां से सड़क मार्ग से कटरा पहुंच के पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन कर उनसे आगे की यात्रा की कुशलता की कामना करते हुए सड़क मार्ग से श्रीनगर होते हुए बालटाल पहुंचा जाता है यही से अमरनाथ की पदयात्रा प्रारंभ होती है।बालटाल बेस कैंप पहुंचकर देश की सेना के लिए हम सभी का सम्मान और भी बड़ जाता है क्योंकि पूरी यात्रा की जवाबदारी इन्ही के कंधो पर रहती है, पग पग में ढाल बनकर यह यात्रियों की सेवा में तत्पर रहते है,मानों शिव जी सैनिकों के रूप में साक्षात अपने गणों को अपने भक्तों की सुरक्षा में लगा रखे हों। पुर्व की यात्रा का अनुभव बताते हुए इन्होंने कहा कि यात्रा की सारी कठिनाई,मन का भय,शारीरिक थकान यह सभी पवित्र गुफा के सीढ़ी छूते ही दूर हो जाते है भगवान शिव के बारे या उन्हें परिभाषित करने का सामर्थ्य तो हम लोगों में नही है परंतु पवित्र गुफा में जैसे ही हिम से बने शिव लिंग एवं शिव परिवार का दर्शन होता है वैसे ही परम सुख एवं परम आनंद का अनुभव हर यात्री अपने आत्मा में आत्मसात करता है। इस बार यात्रा में जाने वालों में राजेश कश्यप ,निखिल अग्रवाल,सुरेंद्र राठौर,नरेश मेहर,चंदन देवांगन,सोनू मालाकर एवं प्रेम सागर प्रधान है।








