आज शासकीय प्रमाथमिक एवम माध्यमिक शाला तिलगा में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम रखा गया ।जिसमे नव प्रवेशी बच्चे प्राथमिक एवम माध्यमिक के सभी का तिलक लगाकर ,मिठाई खिलाकर उनका स्वागत, अभिनंदन किया गया ।सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश दिया गया। सत्र 2023_24 में कक्षा 5वी एवम 8वी में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीयस्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल व कप के साथ उच्च कक्षा के लिए ससम्मान के साथ अभिनंदन स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तिलगा से सरपंच श्री अमृतलाल निषाद, प्राथमिक विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष,माध्यमिक शाला तिलगा विद्यालय प्रबधन समिति के अध्यक्षा एवम पालक गण, सदस्य तथा प्राथमिक शाला एवम माध्यमिक शाला के सभी स्टॉफ और हमारे संकुल समन्यक सुशील चौहान उपस्थित रहे ।सभी ने बच्चों को शुभाशीष वचन दिए । हम सभी विद्यालय परिवार सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।








