रायगढ़ – ग्राम पंचायत पड़िगाँव मे आयोजित राम नाम सप्ताह महायज्ञ में विधायक प्रकाश नायक ने शामिल होकर भगवान जगन्नाथ के समक्ष जिलेवासियों को सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। गौरतलब है कि ग्राम पडी गांव राम नाम सप्ताह महायज्ञ का आयोजन वर्ष 1935 से किया जा रहा है। जिसका की यह 88 वां वर्ष है।बताना

लाजमी होगा कि उक्त आयोजन की शुरुआत गांव के बड़े बुजुर्गो के द्वारा 88 वर्ष पूर्व गांव में महामारी जैसे प्रकोप को दूर करने के उद्देश्य से किया गया था। जिसका व्यापक परिणाम इस रोग के भारी कमी के रूप में देखने को मिला।सात दिन तक चलने वाले राम नाम सप्ताह महायज्ञ में जहाँ सात दिन तक अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाती है। जहां इस दौरान भजन कीर्तन की धुन में समूचा गाँव भक्ति में मग्न नजर आता है।










