spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

जेएसपीएल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार में ’’विश्व आदिवासी दिवस 2022’’का आयोजन

spot_img
Must Read


सीएसआर सप्ताह 2022 का तृतीय दिवस

आदिवासी लोकसंगीत की आकर्षक प्रस्तुती ने सभी को खुब लुभाया।

तमनारः- जिंदल पावर लिमिटेड के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल ‘‘बाबूजी‘‘ के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सीएसआर सप्ताह के तृतीय दिवस एवं 09 अगस्त ’विश्व आदिवासी दिवस 2022’ के अवसर पर जिप्ट आॅडिटोरियम जेपीएल तमनार में आदिवासी संस्कृति व परम्पराओं पर आधारित लोकनृत्य का आयोजन किया। जिसमें शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राबो एवं कर्मा पार्टी महलोई ने भाग लिया तथा आकर्षक नृन्य प्रस्तुत कर सभी को खुब लुभाया। इस दौरान आदिवासी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभागी टीम को सहायक वाद्ययंत्रों का वितरण किया गया।


कार्यक्रम मेजर जनरल गजेन्द्र प्रसाद (रि.), अध्यक्ष, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री संदीप संागवान, उपाध्यक्ष, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, आर.डी.कटरे उपाध्यक्ष, ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर, राजेश रावत, प्रबंधक, जेपीएल तमनार, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता जेपी साहु, जेपी पटेल, टीके साहु, तीरथ राम राठिया के गरीमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित राजेश रावत ने प्रथमतया कहा कि सीएसआर जेपीएल तमनार क्षेत्र के विकास में सदैव समर्पित है। सीएसआर सप्ताह के तृतीय दिवस व आज 09 अगस्त 2022 ’विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर आदिवासी संस्कृति व परम्पराओं के संरक्षण स्वरूप पारम्परिक आदिवासी लोकनृत्य का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य लक्ष्य आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा व संरक्षण करना है। इस दौरान संदीप सांगवान ने कहा कि इस समुदाय की संस्कृति एवं इसकी समृद्धता को अक्षुण बनाये रखने हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिए, जिससे इनकी संस्कृति को सहेजा जा सके। आर.डी.कटरे ने कहा कि आदिवासी संस्कृति एवं संरक्षण आवश्यक है, जिससे इनका समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर कार्यकम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल गजेन्द्र प्रसाद (रि.) ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय आदिवासी भाइयों के मध्य स्वयं को पाकर, इनके बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुती को देखना अपने आप में शानदार अनुभव है। उन्होनें कहा कि ऐसे कार्यक्रमों व लोकोपयोगी योजनाओं का संचालन आवश्यक है, जिससें कि इनकी परम्परा व संस्कृति का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के अवसर पर भारी संख्या में कार्यरत कर्मचारी, जिप्ट के प्रशिक्षु विद्यार्थी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के कुशल आयोजन में टीम सीएसआर जेपीएल का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन व आभार ज्ञापन प्रफुल्ल सतपथी ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!