spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

पीएम योजना के तहत स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा..नाम परिवर्तित नही होगा:- सुमीत शर्मा

spot_img
Must Read

भाजपा शहर महामंत्री शर्मा ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष शुक्ला लोकसभा में संभावित बड़ी हार देख बौराये

रायगढ़ :- आत्मानंद स्कूलों का नाम परिवर्तित कर पीएम एमश्री किए जाने पर शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा शहर महामंत्री सुमीत शर्मा ने कहा सरकारी स्कूलों में मौजूदा अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने केंद्र की पीएम श्री योजना मिल का पत्थर साबित होगी और इस योजना के तहत जिन स्कूलों का चयन किया गया है उन स्कूलों का नाम परिवर्तित नही किया जा रहा बल्कि उन स्कूलों के नाम के आगे पीएम श्री जोड़ा जाएगा। योजना लाभ लेने वाले स्कूलों के आगे नाम जोड़ने से नाम कैसे परिवर्तित होगा? रायगढ़ लोकसभा में कांग्रेस की दुर्दशा एवम बड़ी हार की संभावना को देख कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला बौरा गए है। युवा भाजपा नेता सुमीत शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष को इतिहास का अध्यन करने की नसीहत देते हुए कहा कांग्रेसी शासन के दौरान देश की तमाम बड़ी योजनाओं का नामकरण गांधी नेहरू परिवार के नाम पर किया गया लेकिन भाजपा की मोदी सरकार ने कभी भी किसी योजना का नामकरण व्यक्तिगत अपने नाम पर नही किया। इंदिरा आवास का नाम बदलकर प्रधान मंत्री आवास किया गया ताकि यह योजना मौजूदा प्रधान मंत्रियों के नाम पर रहे। देश की तमाम बड़ी परियोजना नेहरू गांधी के नाम पर आज भी है। भूपेश सरकार ने स्कूलों को अपग्रेड करने के नाम पर सरकारी स्कूलों का नाम बदलकर आत्मानद स्कूल कर दिया गया दशकों पुराने स्कूलों का नाम बदले जाने पर बतौर विपक्ष भाजपा ने विरोध दर्ज कराया था आज जब केंद्र की मोदी सरकार स्कूलों को अपग्रेड करने हेतु पीएम योजना लाई है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। प्रदेश की विष्‍णुदेव साय के नेतृत्‍व वाली बीजेपी सरकार ने राज्‍य के सरकारी स्‍कूलों को केंद्र की पीएम श्री स्‍कूल योजना में शामिल करने का फैसला किया है। गौ हत्या के मामले में करपात्री महाराज के नेतृत्व में लोकसभा के समीप शांति पूर्ण तरीके से विरोध कर रहे निहत्थे साधु संतो पर तात्कालिक प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने गोली चलवा दी थी यह घटना आज भी देशवासी नही भूले है। सत्ता हाथ से फिसलती देख कांग्रेस को साधु संतो के सम्मान की चिंता सताने लगी।सुमीत शर्मा ने नाम बदले जाने के मामले में कांग्रेस को सार्वजनिक बहस की चुनौती देते हुए यह दावा किया है कि पीएम  योजना में शामिल होने से किसी भी स्‍कूल के मूल नाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। स्‍कूल का नाम नहीं बदला जाएगा, केवल उसके नाम के आगे पीएम श्री जोड़ जाएगा। मिशाल के तौर पर स्‍वामी आत्‍मानंद अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल कर नाम के आगे पीएम जोड़कर पीएम स्‍वामी आत्‍मानंद अंग्रेजी माध्‍यम किया जाएगा साथ ही स्‍कूल के नाम के आगे पीएम श्री जोड़ने के साथ ही इस योजना का लोगो भी लगाया जाएगा।प्रथम चरण में छत्‍तीसगढ़

में पीएम  योजना अंतर्गत चयनित 211 शालाओं में 193 एलीमेन्ट्री स्तर की और 18 सेकेंडरी / हायर सेकेंडरी स्तर की शाला शामिल किए जाने की जानकारी देते हुए युवा भाजपा नेता ने कहा पीएमश्री योजना अंतर्गत चयनित किसी भी शाला का नाम परिवर्तित नहीं होगा।मौजूदा टीचर्स का चयनित शालाओं में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी पूर्ववत ही रहेंगे, विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया यथावत रहेगी। पढ़ाई का माध्यम एवं पाठ्यक्रम भी पूर्ववत ही रहेगा। यदि सरकारी आत्मा नंद विद्यालयों पीएम श्री योजना में शामिल हो जाते है तो केन्द्र सरकार से अतिरिक्त आर्थिक एवं भौतिक सुविधाएं प्राप्त होगी। ना केवल सरकारी आत्मानंद सरकारी स्कूलों को अपितु एकलव्य विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तुरबा विद्यालय, पोर्टाकेबिन विद्यालय को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। पीएम एलश्री स्‍कूल योजना की जानकारी देते हुए शहर महामंत्री सुमीत शर्मा ने कहा यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में एक एलीमेंन्ट्री स्तर तथा एक सेकेंडरी / हायर सेकेंडरी स्तर की शाला का चयन किए जाने का प्रावधान है। चयनित शाला में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रावधानित विभिन्न घटकों जैसे-भौतिक, अकादमिक, तकनीकी, अधोसंरचना के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विभिन्न संसाधन भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!