रायगढ़ / 18 अप्रैल गुरुवार को लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी ने दलबल के साथ नामांकन भरा, जिसमें सैकड़ो की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।


विदित हो कि डॉक्टर मेनका सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया सबसे पहले वह कांग्रेस कार्यालय पहुंची जहां कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से अपने उद्बोधन से उन्होंने चार्ज किया और जोर-जोर से प्रचार प्रसार में तेजी लाएं, मेनका सिंह को टिकट मिलने की बात से ही कांग्रेस में अंदरूनी क्लेश की बात सामने आ रही थी। दूसरी और उनका विरोध

भी किया जा रहा था। लगातार चुनाव प्रचार प्रसार में मेनका सिंह ने हर गांव गांव जाकर और लोगों से आशीर्वाद मांगा है। लोगों का भी उनके प्रति रुझान देखने को मिल रहा है। तो वही आज नामांकन रैली में कई विधायक भी शामिल हुए, उमेश पटेल, लालजीत राठिया, उत्तरी गनपत जांगड़े, विद्यावती सिदार, रामकुमार यादव, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी रहे, गाड़ियों के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचे








