spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 7, 2025

जेपीएल तमनार में ’ राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस 2024’ का आयोजन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

वर्ष के थीम ’’अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें’’ पर की गई परिचर्चा

संयंत्र एक मंदिर है, इसे 365 दिन कठिन परिश्रम, जागरूक हो अग्नि दुर्घटना से सुरक्षित रखेंः सीएन सिंह

तमनार । जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में रविवार को ’राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और कर्मचारियों ने 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई पोर्ट पर भीषण आग से लड़ते हुए शहीद हुए 68 फायर कर्मियों के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों को अग्नि सेवा व सुरक्षा की समुचित जानकारी देने के लिए अग्नि सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। वहीं पूरे सप्ताह स्कूल, हास्पिटल, विभिन्न विभागों में अग्नि सेवा व सुरक्षा से संबंधित प्रश्नमंच, विभिन्न सुरक्षा तकनीकों का डेमो व प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं संदीप संागवान, उपाध्यक्ष, आर.डी.कटरे, उपाध्यक्ष, एनके सिंह सहायक उपाध्यक्ष,  एकेसिंह, विभागाध्यक्ष, अग्नि सुरक्षा विभाग जेपीएल तमनार की गरीमामय उपस्थिति में अग्नि सुरक्षा झण्डा फहराकर तथा अग्नि सुरक्षा शपथ दिलाकर किया गया।
प्रथमतया एन.के. सिंह ने समस्त कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा शपथ दिलाकर विपरित परिस्थ्तिियों में भी अग्नि से स्वयं व संयंत्र को सुरक्षित रखने का आग्रह किया। वहीं कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य सारगर्भित सम्बोधन में छवीनाथ सिंह ने कहा कि संयंत्र एक मंदिर है और इस मंदिर रूपी संयंत्र में कार्यरत समस्त कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने कार्य क्षेत्र को अग्नि दुर्घटना से बचायें क्योकिं इससे स्वयं के साथ साथ राष्ट्र संम्पति का नुकसान होता है, अनेकों लोगों को अपनी जान से हाथ धोनी पड़ती है, जो कि बहुत दुःखद होता है। उन्होनें नवरात्र पर्व का उद्धहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार हम नौ दिन तक कठोर उपवास कर घर, संपूर्ण वातावरण को साफ व स्वच्छ व शुद्ध रखते हैं और मातारानी से अराधना कर अपने को धन्य मानते हैं। ठीक वैसे ही हमें पूरे वर्ष 365 दिन संयंत्र को कठोर परिश्रम कर, जागरूक होकर अग्नि से सुरक्षा कर स्वयं, परिवार एवं संयंत्र को सुरक्षित रखना होगा। हमारा प्रयास होना चाहिये कि आग से हर हाल में बचें, ऐसा उपाय करें कि आग लगने ही न पायें, सभी कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वें अपने अपने स्तर में सतर्क एवं सजग रहें। इसके लिए अग्नि सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ संयंत्र में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के उपयोग करने की समुचित जानकारी होनी चाहिये। इसके साथ यंत्रों की समय समय पर उचित रख रखाव होते रहना चाहिये, जिससे की आपातकाल के समय पर काम आ सके। इस अवसर पर उन्होनंे अग्नि सुरक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को सराहनीय कार्य निष्पादन के स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


ज्ञातव्य हो कि अग्नि सेवा सप्ताह के अवसर पर फायर व सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सुरक्षा प्रदर्शनी, फायर फायटिंग के साथ रेस्क्यू ड्रिल का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिये तथा अग्नि सेवा के बारिकियों से रूबरू होने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के दौरान एके सिंह, संजीव गुप्ता, सुदीप सिन्हा, आर.पी. पाण्डेय, संजीव परासरी, सचिन पटनायक, राजरश्री गुप्ता, विरेन्द्र शर्मा, राजेश रावत एवं सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख, कार्यरत कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आये हुये सभी अतिथियों एवं कर्मचारियों एवं श्रमिकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एसके पाढ़ी, अग्नि सुरक्षा विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सम्पूर्ण कार्यकम के दौरान सफल मंच संचालन वरूण झा के द्वारा किया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

कॉलमाइंस की जानसुनवाई आज, हरी झंडी मिली तो विकास की ओर बढ़ेगा तमनार ब्लॉक, मिलेगा रोजगार

दूसरी ओर दो दिनों से विरोध में बैठे सैकड़ों लोग, जनसुनवाई निरस्त करने की मांग रायगढ़। तमनार ब्लॉक मे...

More Articles Like This

error: Content is protected !!