महापौर मद से चल रहे निर्माणाधीन कार्यो का महापौर ने लिया जायजा-गुणवत्तापूर्ण कार्य करने दिए निर्देश
रायगढ़ / महापौर मद से हो रहे नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यो का महापौर जानकी काट्जू ने वार्ड क्रमांक 14 में सीसी सड़क का भूमि पूजन,वार्ड क्रमांक 5 में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण एवं वार्ड
क्रमांक 21 के सिंधी कालोनी क्षेत्र में बन रहे नाली का निरीक्षण किया साथ ही बारिश के कारण निगम परिसर उद्यान में हो रहे खरपतवार का स्वयं उपस्थित होकर सफाई कराया ।
नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य हेतु महापौर ने कई वार्डो में अपने मद से सड़क ,सामुदायिक भवन, नाली एवं अन्य निर्माण कार्य करा रहे है जिसके निरीक्षण हेतू वार्डो का सघन दौरा भी किया।इसी के मद्देनजर आज वार्ड क्रमांक 14 क्षेत्र में 3 लाख रु लागत के सीसी सड़क का भूमि पूजन महापौर जानकी काट्जू एवं वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव के करकमलों से सम्पन्न हुआ।वही वार्ड क्रमांक 5 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य मुआयना करते हुए उपस्थित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देश दिए गए,तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 21 में निर्माणाधीन नाली का जायजा लिया और उक्त कार्य के ठेकेदार एवं इंजीनियर को भी कार्य मे लापरवाही न करने हिदायत दी गई,निरीक्षण पश्चात महापौर अपने टीम समेत निगम परिसर उद्यान के खरपतवार की सफाई हेतु डटी रही, और सफाईकर्मीयो को प्रति सप्ताह उद्यान की सफाई करने निर्देशित किये।
निरीक्षण दौरान लोक निर्माण विभाग प्रभारी विकास ठेठवार,महामंत्री शाखा यादव,अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष प्रदेश अशरफ खान अमृत काटजू ,द्वारिका पांडेय,पवन शर्मा,बल्ला दुबे, शर्मा जी उपस्थित रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि आज वार्ड नंबर 14 में सीसी सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया साथ ही अन्य वार्डो में निर्माणाधीन नाली और सड़क का जायजा लिया । हमारे लाडले
मुख्यमंत्री ने रायगढ़ प्रवास के दौरान रायगढ़ के विकास के लिए करोड़ो की सौगात दी थी उसी के तहत यह सभी कार्य कराए जा रहे है शहर में जहां जहां सड़कों की नालियों की जरूरत है वहां भी बनाई जाएंगी और जहां सामुदायिक भवन या अन्य कोई मांग पार्षद द्वारा की जाती है तो उसको भी पूरा किया जाएगा राज्य एवं शहर सरकार विकास के लिए वचनबद्ध है और आगे भी लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे।