चुनाव पुर्व ब्लैक मनी का खुलासे से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हो सकता था भारी नुकसान”- कांग्रेस का आरोप
रायगढ 7 मार्च 2024/ रायगढ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस महामन्त्री शाखा यादव ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ आज स्टेट बैंक मुख्य शाखा रायगढ़ के सामने जाकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया और बीजेपी दोनों मिलकर चुनावी बॉन्ड की जानकारी छिपा रहे है।
विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड का खुलासा करने हेतु स्टेट बैंक को 6 मार्च तक का समय दिया था तय मियाद खत्म होने के पूर्व में स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट को आवेदन देते हुए 30 जून तक के समय की मांग की जो अपने आप मे संदेह पैदा करती है क्योंकि माह मई 2024 तक लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे और बीजेपी का कालाचिट्ठा अगर उससे पूर्व खुल गया तो भाजपा को भारी हार का सामना करना पड़ सकता था यही कारण है कि सरकार ने दबाव देकर यह तिथि बैंक द्वारा मंगवाई होगी।
इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट इस बांड को असंवेधनिक मान चुकी थी और कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस बांड से काला धन सफेद करने के मंसूबे से भी इंकार नहीं है क्योंकि यह बांड की जानकारी दिए जाने पर आर टी आई कानून भी लागू नहीं था।
कांग्रेस ने स्टेट बैंक द्वारा 30 जून तक कि मियाद पर बहुत से सवालिया निशान लगाए है।
आज के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने हिस्सा लेकर स्टेट बैंक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।
*जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय ने कहा* कि स्टेट बैंक भाजपा के घोटाले पर पर्दा डालने में लगी है। भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को असंवैधानिक करार देते हुये इसे रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फ़ैसले का पूरे देश ने बढ़ चढ़कर स्वागत किया था और इसे चुनाव में कालेधन के उपयोग और सत्ता में पूँजीपतियों की ग़ैर क़ानूनी हिस्सेदारी के खिलाफ सबसे बड़ा कदम माना जा रहा था। सत्ताधारी बीजेपी, जो कि चुनावी बॉन्ड योजना की इकलौती सबसे बड़ी लाभार्थी है, सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद से बेचैन थी। बीजेपी को डर था कि उसके चंदा देने वाले मित्रों की जानकारी सार्वजनिक होते ही बीजेपी की बेईमानी का सारा भंडाफोड़ हो जायेगा। वहीं *वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय अग्रवाल ने कहा* कि चुनावी बांड में चंदा कौन दे रहा था, उसके बदले उसको क्या मिला, उनके फ़ायदे के लिए कौन से क़ानून बनाये गये, क्या चंदा देने वालों के ख़लिफ़ जाँच बंद की गयीं, क्या चंदा लेने के लिए जाँच की धमकी दी गयीं, यह सब पता चल जाएगा।इस वजह से ही बीजेपी और मोदी सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक पर जानकारी साझा नहीं करने का दबाव बनाया होगा कुलमिलाकर ये बीजेपी और स्टेट बैंक का गठबंधन है।
*जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा* देश की जनता यह जानना चाह रही है कि देश के सबसे बड़े पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत बैंक को इलेक्टोरल बॉंड की जानकारी देने के लिये 5 माह का समय क्यों चाहिए ? जबकि संपूर्ण जानकारी एक क्लिक से 5 मिनट में निकाली जा सकती है।
साथ ही आरोप लगाया कि स्टेट बैंक ने जानकारी देने के लिये और समय की माँग जानकारी देने की अंतिम तिथि के एक दिन पहले ही क्यों की ? क्या कितना समय लगेगा इसकी गणना करने के लिये भी एक माह का समय लग गया ?
शाखा यादव ने आगे कहा कि 48 करोड़ अकाउंट, 66 हज़ार एटीएम और 23 हज़ार ब्रांच संचालित करने वाली SBI को केवल 22217 इलेक्टोरल बॉंड की जानकारी देने के लिये क्यों 5 महीने का समय चाहिए ?
वहीं ये सवाल भी उठता है कि क्या देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भी अब बीजेपी सरकार की आर्थिक अनियमितता और कालेधन के स्रोत को छिपाने का ज़रिया बन रहा है।
शाखा यादव ने आगे कहा कि सवाल ये भी उठता है कि क्या एक राजनीतिक दल और एक सरकारी बैंक मिलकर देश की उच्चतम अदालत के फ़ैसले को ठेंगा दिखा रहे हैं।और आगे सवाल उठता है कि क्या लोकसभा चुनाव के पहले देश की जनता को सही जानकारी प्राप्त कर मतदान में सही निर्णय लेने का हक़ नहीं है ? इस प्रकार अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने भी स्टेट बैंक की नीति और निर्णय को सवालों में घेरे में लिया और एकस्वर में कहा कि केंद्र सरकार के दागदार दामन को छिपाने वसले व एकतरफा बीजेपी की सत्ता पक्ष में कार्य करने वाला बैंक संस्थान स्टेट बैंक ही है।
आज के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जानकी काटजू महापौर, दीपक पांडेय,नगेन्द्र नेगी, जयंत ठेठवार,संगीता गुप्ता ,शाखा यादव, विकास ठेठवार, जेठूराम मनहर ,,अनिल अग्रवाल (चीकू), उपेंद्र सिंह,संतोष राय अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,हरेराम तिवारी,,अरुण गुप्ता,संतोष बोहिदार,विकास बोहिदार,तारा श्रीवास,शारदा सिंह गहलौत, मिलन मिश्रा,सैय्यद इम्तियाज,संतोष ढीमर,सोनू पुरोहित, शकील अहमद (सेवादल),दयाराम श्रुवे, रत्थु जायसवाल, विजय टंडन, विवेक सोलन,गोरेलाल बरेठ, किरण बरेठ,साजन श्रीवास, हरिराम खूंटे,सुजॉय राय,यशोदा कश्यप,सुनीता मिंज,वीनू बेगम, सीता शर्मा,पूनम आस्कर,सुशीला मनहर,,सुमन,सुजाता सिंह,आरती,निर्मला पटेल,लता खूंटे,
शहनवाज खान ,पार्थ गुप्ता,गणेश घोरे,सत्य प्रकाश शर्मा, दीपक उरांव ,वासुदेव प्रधान, वक़िल अहमद,संतोष कुमार, राजेश थवाईत,तीजलाल बरेठ,राजेश कछवाहा,सिखवीर सिंह बलविंदर सिंह,गौतम प्रसाद महापात्र,आकाश समुंदरे सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने दी।