सारंगढ़ / सारंगढ़ जिले में कुछ दिन पहले उप जेल में कैदियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। जिसमें जेलर तथा प्रहरियों ने कैदियों को बड़ी बेरहमी दुर्व्यवहार के साथ मारपीट की थी। बात इस हद तक बिगड़ गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगातार कैदियों को घर से पैसे मंगवाने की डिमांड की जाती थी नहीं मिलने पर उनके साथ मारपीट,गाली देना, मानसिक शारीरिक क्षति पहुंचाना,जिसमें प्रशासन ने कड़ाई से इस पूरे मामले की जांच की, मुख्यालय जेल एवं छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा खोमेश मांडवी अधीक्षक केंद्रीय जेल बिलासपुर ने जांच के निर्देश दिए थे। सारंगढ़ उप जेल में खोमेश मांडवी पहुंच कर जांच किया सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। जेलर सहित दो प्रहरियों को भी निलंबित किया गया है।








