वजन त्योहार के माध्यम से हम बच्चों को कुपोषित होने से बचा सकेंगे-अनुपमा शाखा यादव
आंगनबाड़ी केंद्र बस डिपो वजन त्यौहार में शामिल हुई वार्ड पार्षद
रायगढ़ / आंगनबाड़ी केंद्र बस डिपो रोड मैं राज्य स्तरीय वजन त्यौहार का आयोजन किया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अनूपमा शाखा यादव शामिल हुई।

1 अगस्त 2022 से, 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों में पोषण के स्तर को ज्ञात करने, और माताओं को सुपोषित आहार के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संचालित 1001 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 अगस्त से 13 अगस्त 2022 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक कलस्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का सही-सही वजन/ऊंचाई लिया जाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम एवं शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पालको को आमंत्रण देकर निर्धारित तिथि में वजन कराने एवं पोषण स्तर की जानकारी दी जायेगी।
0 से 6 वर्ष तक के बच्चों में पोषण स्तर की हो रही जांच
वजन त्यौहार में बच्चों का वजन लेने के बाद उसे ऑनलाईन सॉफ्टवेयर में एंट्री कर पोषण स्तर ज्ञात किया जाएगा। कुपोषण का निर्धारण उसके तीन मापदण्डों अल्प वजन, बौनापन और दुर्बलता के आधार पर किया जायेगा। इसलिए वजन त्यौहार में आयु, वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊंचाई भी मापी जा रही है। वजन त्यौहार के माध्यम से कुपोषण का स्तर, दुर्बलता और बौनापन ज्ञात होता है। साथ ही बच्चों के पालको को कुपोषण से सुपोषित होने हेतु परामर्श दी जायेगी।
पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश भर में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है जिसमे 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आकलन किया जाना है ताकि उन्हें कुपोषित होने से बचाया जा सके।मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने समीप के आंगनबाड़ी केन्द्र में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन अनिवार्यतः करावें ।










