रायगढ़ / रायगढ़ जिले में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हर दिन किसी ने किसी बेगुनाह की जान जा रही है। आंकड़े भी डरने वाले हैं। जैसे तो यह बात रोज की हो गई है।
आज सुबह-सुबह पुटकापुरी से दो लोग बैंक के काम से रायगढ़ आए हुए थे जैसे ही छातामुड़ा चौक पहुंचे उड़ीसा की ओर से तेज रफ्तार में आती हुई ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही भारत राम सिदार की दर्दनाक मौत हो गई। तथा दूसरा जमुना चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर जूटमिल थाना के वर्दीधारी पहुंचे, ट्रक और ड्राइवर को थाने लाया गया, मृतक व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, जिसमें आगे के कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।