रायगढ़ / दिनांक 7/01/2024 दिन रविवार को जिला फुटबॉल संघ द्वारा 15 वर्षिय बालक, बालिका फ़ुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन हुआ ।
इस प्रतियोगिता में शहर के 10 टीमों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुभाष पांडेय,पूर्व सभापति नगर निगम रायगढ़ एवंम कार्यक्रम अध्य्क्ष श्रीकान्त सोमवार अनुसूचित जाति रास्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य एवंम विशिष्ट अथिति मुकेश चटर्जी, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवंम शाखा यादव प्रभारी महामंत्री कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ खिलाड़ी जैम्स वर्गीस उपस्थित थे । आज का प्रथम मैच प्रोकन स्टार एवंम यंग बॉयज के मध्य खेला गया । प्रोकन स्टार 5 – 0 से विजयी रही । दूसरा मैच रीगल क्लब व मूविंग स्टार के मध्य खेला गया जिसमें रीगल क्लब 5 – 1 से विजयी रही ।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में खिलाड़ियों के आशीर्वचन स्वरूप उनके अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित किया एवंम हर संभव मदद करने के वचन दिया । इस मैच के निर्णायक शारदा सिंह गहलोत,सूरज ठाकुर, सचिन निर्मलकर रहे । उक्त जानकारी जिला फुटबॉल संघ से संजय ठाकुर व विजेंद्र यादव ने दी ।
Must Read










