spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

युवाओं और बच्चों को स्वस्थ रखने अदाणी फाउंडेशन ने आयोजित की खेल प्रतियोगिता

spot_img
Must Read

26 स्कूलों के 700 से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल

रायगढ़; 06 जनवरी 2024: जिले के पुसौर ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। अदाणी पावर लिमिटेड की सामाजिक सरोकारों के लिए चलाए जा रहे उत्थान प्रोजेक्ट के तहत इस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम तुपकधार के खेल मैदान में दो से चार जनवरी 2024 तक किया गया। इसमें पास के ग्रामों के तीन संकुलो बड़े भंडार, सूपा और बुनगा के 20 प्राथमिक और 06 पूर्व माध्यमिक शाला सहित कुल 26 स्कूलों के 700 से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। जिला शिक्षा विभाग रायगढ़, विकासखण्ड शिक्षा विभाग पुसौर और अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ के सयुक्त तत्वाधान में इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उदेश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ मनोरंजनात्मक और खेल गतिविधि के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास करना है।

बीते मंगलवार से गुरुवार तक चले इस प्रतियोगिता में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र – छात्राओं के लिए कई तरह के खेल जैसे 50, 100 और 200 मीटर की दौड़, कबड्डी, खो -खो , गोला फेंक, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, घड़ा दौड़, कुर्सी दौड़, त्रिटनगी दौड़ इत्यादि का आयोजन किया गया। इसके अलावा नृत्य, गायन, पहाड़ा प्रतियोगिता, श्रुत लेखन और पठन कौशल प्रतियोगिता को भी बच्चों ने बहुत पसंद किया।

इस जोन स्तरीय शासकीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री दीनबंधु सिदार-सरपंच प्रतिनिधि, बड़े भंडार, श्री योगेश चौहान- सरपंच प्रतिनिधि, छोटे भंडार, श्रीमती कमला सिदार- सरपंच ग्राम पंचायत टपरदा ने किया। इस दौरान संकुल प्रभारी श्री राम प्रसाद साव और संकुल समन्वयक श्री रतिराम सिदार – सूपा, श्री सुंदर लाल सिदार, श्री दासरथी जांगड़े- बड़े भंडार, श्री भानु प्रताप पटेल और श्री अरुण चौधरी – बुनगा, अदाणी फाउंडेशन से श्री पूर्णेन्दु कुमार, श्री परमेश्वर गुप्ता और उत्थान सहायकों सहित सभी स्कूलों के प्राचार्य भी उपस्थित थे। इन खेलों कों देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण व दर्शकगण मौजूद रहे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग द्वारा आवागमन और जलपान जबकि ग्राम पंचायत बड़े भंडार, छोटे भंडार और टपरदा द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यकम का सफल आयोजन एवं समापन खेल प्रभारी श्री प्रमोद कूमर पटेल के क्रियान्वयन में किया गया।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा आधारभूत शिक्षा के क्षेत्र मे गुणात्मक सुधार और मनोरंजनात्मक तरीके से विद्यार्थियों के समग्र शैक्षणिक विकास को गति प्रदान करने एवं समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु प्रोजेक्ट उत्थान का संचालन पुसौर विकासखण्ड में पाँच ग्रामों अमलीभौना, सरवानी, बड़े भंडार, जेवरीडीह, सूपा के शासकीय प्राथमिक शालाओं तथा तीन ग्रामों बडे भंडार, सुपा और कठली के पूर्व माध्यमिक शालाओं में किया जा रहा है। वहीं जिले के तमनार तथा पुसौर ब्लॉक में सामाजिक सहभागिता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास तथा आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है, जिनमें शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अपने मोबाईल मेडिकल वैन द्वारा मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर तक उपलब्ध कराई जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!