छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद सभी मंत्रियों को शासकीय आवास दिए गए। जिसमें एक अनोखी बात निकाल कर आ रही है।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया के सवाल पर कहा कि उनके शासकीय बंगले से नल, आईना, ऐसी, टेलीफोन तथा टेलीफोन के वायर, पत्थर मिट्टी तक गायब है। यहां तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुगलों के शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया गया और मंदिरों में चोरी की गई। वैसा प्रतीत हो रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।
जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने बयान पर माफी मांगे, मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। जो भी शासकीय भवन में समान लगाए गए थे। उसे मैने स्वयं ही लगाया था।