spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

जेपीएल तमनार में नववर्ष संध्या 2024 पर भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन

spot_img
Must Read

इंडियन आइडल के मशहुर गायक मो. दानिश की जीवंत प्रस्तुती से सराबोर हुआ जेपीएल परिवार

नई उमंग एवं उत्साह के साथ लक्ष्यों की ओर अग्रसर हों कर्मचारीः सी.एन. सिंह

तमनार- जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर तमनार में नववर्ष संध्या 2024 पर भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन कर कर्मचारियों, उनके परिवार एवं क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की सुखद कामना की गई। इस अवसर पर इंडियन आइडल के मशहुर गायक मो.़ दानिश एवं सुश्री अदिति रोते ने अपने टीम के साथ जीवंत प्रस्तुती देकर सम्पूर्ण उत्सवधर्मी जेपीएल परिवार का मनमोह कर झुमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर वर्ष के अंतिम दिन प्रातः से ही सावित्रीनगर कालोनी में नववर्ष आगमन की नवोत्साह एवं गत वर्ष की स्मृतियों एवं उपलब्धियों के साथ एक नवीन उत्साह का समावेश देखा गया। जैसे जैसे अपरान्ह एवं संध्या का आगमन होता गया सभी में नववर्ष की नवीन संभावनाओं एवं कुछ नया करने का उत्साह स्पष्टया देखा गया। और जैसे ही संध्या रात्रि में तब्दील हुआ समस्त कर्मचारी नववर्ष 2024 आगमन की तैयारी में नाचने, गाने लगे।


वहीं नववर्ष को जीवंत बनाने के लिए इंडियन आइडल के मशहुर गायक मो.़ दानिश एवं उनकी टीम सुश्री अदिति रोते, एन्कर सुश्री पल्लवी सिंह ने जीवंत प्रस्तुती देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। जैसे जैसे रात बढती गई मो.़ दानिश की सुमधुर गीतों ने निशा को नशा में परिवर्तित कर दियार। कर्मचारियों एवं उनके परिवार के समस्त सदस्य उनके गीतों में लीन होकर थिरकने लगे। और जैसे ही रात के 12 बजे, केक काटकर हैप्पी न्यू ईयर का उदघोश किया गया और सभी एक दूसरे को नववर्ष की बधाईयो देने लगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सी.एन. सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार एवं क्षेत्रवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएॅ देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य व समृद्धि की कामना की। उन्होनें कहा कि नववर्ष 2024 हम सबके जीवन में नवीन उम्मीद व अपार संभावनाओं से भरा पुरा हो। हम सभी नई उमंग, नवोत्साह एवं कुछ कर गुजरने की चाह से निर्धारित लक्ष्यों की ओर अग्रसर हों। कार्यक्रम के दौरान श्री अरूप पाल, कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, श्री अजित राय, उपाध्यक्ष, श्री गोविंद कुमार, उपाध्यक्ष, श्री राजेश दूबे, उपाध्यक्ष, श्री सुनील अग्रवाला सहा. उपाध्यक्ष, श्री एन.के. सिंह, सहा. उपाध्यक्ष, श्री ऋशिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, श्री आर.पी. पाण्डेय, उप महाप्रबंधक के गरिमामय उपस्थिति के साथ जेपीएल तमनार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रेरणा महिला मण्डल, जिंदल ऑफिसर्स क्लब के समस्त सदस्य के समस्त सदस्य एवं जेपीएल तमनार के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार उपस्थित होकर सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में श्री नीरज चौबे, सचिव, जिंदल ऑफिसर्स क्लब तमनार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सराहनीय सहयोग के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

संस्कार स्कूल को मिला राष्ट्रीय अवार्ड…देश के टॉप 50 प्रगतिशील और उभरते हुए स्कूल में शामिल रंग लाई शिक्षाविद रामचंद्र की मेहनत

रायगढ़/ जिले की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को फिर से शैक्षणिक राष्ट्रीय अवार्ड से पुरस्कृत करने की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!