रायगढ़ / प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है की रायगढ़ से कोरबा सीधे ट्रेन के लिए जैसे पत्र लिख कर रायगढ़ विधायक ने पहल की है उसी तरह सालो से बिलासपुर जोन मे ट्रेनो के केंसिल होने और घंटो लेट होने जैसे मुद्दों को भी लेकर आगे आये, रायगढ़ की जनता पिछले तीन सालो से रेलवे की बदहाली को लेकर परेशान है ट्रेन या तो केंसिल हो रही या घंटो लेट चल रही है छत्तीसगढ़ की जनता ने नौ सांसद केंद्र की सरकार को दिए है और अब राज्य मे भी बीजेपी की सरकार है रायगढ़ विधायक ओमप्रकाश चौधरी जी को भी भारी वोटो से रायगढ़ की जनता ने जिताया है केंद्र मे उनके पार्टी की सरकार है वो मंत्री भी है ऐसे मे उनकी जवाबदारी ज्यादा बनती है हमने तो विपक्षी धर्म निभाते हुए रेल रोको आंदोलन तक किया लेकिन रेलवे की स्तिथि मे कोई सुधार नहीं आया.
राकेश पाण्डेय ने कहा है की चुनाव नतीजे आये महीने भर होने आ गये और अब रायगढ़ की प्रमुख समस्याओ को लेकर काम करने का वक़्त शुरू हो गया है ऐसे मे ट्रेनो का घंटो लेट होना रायगढ़ के लिए बड़ी समस्या है मै उम्मीद करता हु की रायगढ़ के विधायक होने के नाते आप जल्दी से जल्दी अपनी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर रेलवे के बदहाल हालत मे सुधार करने हेतु सार्थक व निर्णायक पहल करेंगे
पिछले तीन सालो से ट्रेनों के केंसिल होने और बेतहाशा ट्रेनों के लेट लतीफी जैसे समस्याओं पर भी रेलवे का ध्यान आकर्षण करे रायगढ़ विधायक…राकेश पाण्डेय
Must Read










