spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

डिज्नीलैंड मीनाबाजार में आकर्षण का केंद्र होगा इटालियन झूला फ्रिस बी और मून स्टार

spot_img
Must Read

विधायक प्रकाश नायक करेंगे डिज्नीलैंड मेला का भव्य शुभारंभ

महापौर ,सभापति, कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य की होगी गरिमामयी उपस्थिति

रायगढ़ / खाना खरीदी और मनोरंजन का मेले डिज्नीलैण्ड मेला मीना बाजार का 4 अगस्त गुरुवार संध्या 6 बजे भव्य ” शुभारंभ रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक एवं जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा ।
रायगढ़ शहर के श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार की पहचान
मीनाबाजार का नाम सुनते ही मन हर्षित हो जाता है और पुरानी यादें ताजा हो जाती है,मीनाबाजार रक्षाबंधन से ही आरम्भ हो जाता है और शहर को एक नया अनुभव और उत्साह देता है जिसमे बच्चों के साथ युवा और बुजुर्ग भी उत्साह में जरूर शामिल होते है।इस बार भी छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मीना बाजार मौदहापारा, सावित्री नगर पुल के पास रायगढ़ में पहली बार आधुनिक साज सज्जा और नये झुलों के साथ त्योहारी सीजन को यादगार बनाने तथा शहरवासियों के मनोरंजन के लिये आ चुका है,जिसका भव्य शुभारंभ माननीय प्रकाश शक्राजीत नायक विधायक के मुख्य आतिथ्य में तथा श्रीमती जानकी काटजू महापौर नगर पालिक निगम रायगढ़ के विशिष्ट आतिथ्य में एवं श्री जयंत ठेठवार सभापति नगर पालिक निगम रायगढ़,माननीय अनिल शुक्ला अध्यक्ष- जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़,माननीय गुरुपाल सिंह भल्ला,सदस्य- प्रदेश भाजपा कार्यसमिति,गोविंद अग्रवाल समाज सेवी,सलीम नियारिया पूर्व सभापति नगर निगम रायगढ़,वसीम खान एल्डरमेन,रिमझिम मुक्तिनाथ बबुआ पार्षद वार्ड ,हामिद अली उर्फ लाला मौदहा पारा मस्जिद,विकास ठेठवार एम आई सी मेम्बर नगर निगम की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 04.08.2022 समय शाम 06 बजे से सम्पन्न होगा।
आयोजक एवं संचालक कमाल आलम खान ने रायगढ़ की जनता से आग्रह किया है सबसे बड़ी बात यह है कि यह मीना बाजार महासमुंद छत्तीसगढ़ का है नही तो अक्सर हम बाहरी प्रान्त के ही मीनाबाजार ही देखे है,सभी झूले नये है हमने जो हवाई झूला लगाया है वह आधुनिक तकनीक से बना और केम्पस में 300 लोगो को एक साथ रखा जाने वाला बड़े साइज का झूला है जो बहुत कम लोगो के पास गिनती के 5 या 6 है, हमने नए कांसेप्ट के साथ मीनाबाजार लगाया है जिसमे इटालियन झूला फ्रिश बी शहर के लिये नया है जिसमें बच्चे युवा बुजुर्ग महिला पुरुष झूल सकते है ,मून स्टार भी एक नया झूला है जो परिवार समेत बैठा जा सकता है।सुरक्षा की दृष्टि से भी सही है जो सभी को निश्चित ही पसंद आएगा,इसके अलावा बच्चों के लिये डोरेमोन,रेसिंग कार,भीम झूला,मोटू पतलू झूला आदि है ज्वाइंट बिल,ब्रेक डांस,मून स्टार,सलेम्बो,ड्रैगन ट्रेन,तोरा तोरा, नाव झूला,हेलीकाप्टर,मारुति सर्कस,मिनी ट्रेन,वाटर बोट इत्यादि है मीनाबाजार के अंदर स्पेस का ध्यान रखते हुए 4 रास्ते बनाये गए है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से 52 कैमरे लगाए गए है,वही टीम मेम्बर को पहली बार वायरलेस के साथ मुस्तेद किया गया है।कुल मिलाकर डिज्नीलैंड मेला मीनाबाजार पहली बार बहुत कुछ नया करने वाला है जो दूसरों से अलग होगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!