सक्ती, चंद्रपुर/स्टेट बैंक शाखा चंद्रहासिनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने किया चोरी का प्रयास, जिसमें बैंक में पैसा नहीं मिलने पर, बैंक के अंदर जमकर तोड़फोड़ किया। खिड़की तोड़कर बैंक के भीतर घुसे थे। लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों तोड़ा दिया।पुलिस चोरों की पतासजी में जुट गई है। आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।








