रायगढ़। शहर में भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता रैली निकाल कर प्रचार प्रचार में जुड़ गये है। शनिवार को पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के नेतृत्व में चांदमारी से गुजराती पर तक एक बड़ी रैली निकाली गई। जिसमें शहर के वार्ड क्रमांक 7,8,9, 10 एवं 11 की आम जनता भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। भाजपा के समर्थन में निकाली गई इस जंगी रैली की शहर में चर्चा शुरू हो गई है। बताया जाता है कि पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की अगुवाई में निकली इस रैली से भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से रिचार्ज दिख रहे थे, जिससे माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में रायगढ़ सीट का चुनाव बेहद दिलचस्प हो सकता है। रायगढ़ सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने की मंशा से भाजपा कार्यकर्ता एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के चांदमारी सामुदायिक भवन के पास से एक रैली निकाली गई। बताया जाता है इस रैली में वार्ड क्रमांक 7,8,9, 10 एवं वार्ड क्रमांक 11 के भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी पहुंचे थे। दोपहर करीब 3:00 बजे शुरू हुई इस रैली का समापन शहर के वार्ड क्रमांक 15 गुजराती पारा में संपन्न हुआ। खास बात यह रही कि इस रैली में चांदमारी, इंदिरा नगर क्षेत्र से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिसमें पूर्व पार्षद श्रवण सिदार, भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सचिन सारथी, प्रदीप पटनायक, घनश्याम, भुनेश्वर साहू, कल्पना यादव, अंजलि, शीतल, सुरेंद्र सिदार, भागीरथी सारथी, सुमित मालाकार, लक्ष्मी वैष्णव, अमृतलाल सारथी, नरेश पटेल, के.संजीत, लक्ष्मण यादव, रवि रामपुर, अनीता भट्ट सहित सैकड़ो की तादाद में पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता रैली में नजर आए। रैली चांदमारी से इंदिरा नगर, केवड़ाबड़ी चौक से लाल टंकी रोड होकर सुभाष चौक, रामनिवास टाकिज चौक से गांधी पुतला चौक, स्टेशन चौक होते हुए वार्ड क्रमांक 15 के गुजराती पारा में संपन्न हुई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ निकाली गई थी, जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन और उनकी एक जुड़ता का प्रदर्शन करने के रूप में देखा जा रहा है।