रायगढ़ / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्ट्रेट के सामने आज जमकर नारे बाजी की, शासकीय अधिकारी व कर्मचारी ने सीएम के विरोध में वेतन कटौती की प्रतियां को जलाई । और विरोध प्रदर्शन किया, काफी संख्या में कर्मचारी गणों ने
अपना सीएम के प्रति विरोध जताया है। 22 अगस्त को करेंगे हड़ताल, वही कलीमुल्लाह वारसी, संयोजक ने बताया कि उनकी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता की मांग को पूरी की जाए,उसे अनदेखा करते हुए भूपेश सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए अधिकारियों का 5 दिन का वेतन को भी काट दिया गया। सातवें वेतनमान कि बात को उन्होंने रखा सरकार को सीधे तौर पर कहा उनकी मांगों को यदि पूरी नहीं की जाएगी तो 22 अगस्त को सभी शासकीय कर्मचारी अधिकारी गण पुरजोर तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Must Read