रायगढ़ / रायगढ़ शहर से निर्दलीय प्रत्याशी शंकरलाल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया। भारी संख्या में लोकप्रिय नेता शंकरलाल अग्रवाल के साथ, मानों आम जनमानस का हुजूम उमड़ पाड़ा, यह रैली नेटवर्क स्कूल मैदान से कलेक्टर ऑफिस तक पहुंची। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। शंकर लाल अग्रवाल की इतनी बड़ी संख्या में लोगों का सड़कों पर आना अपने में ही चुनाव
जीतने के बराबर है जहां कांग्रेस पार्टी को कहीं मैदान में शंकर लाल का उतरना भारी न पड़ जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में एक अलग ही शंकरलाल के लिए उत्साह उमंग देखा जाता है। और यह बात किसी से छुपी नहीं है कि चाहे सामान्य व्यक्ति हो या फिर ऊंचे टपके का सभी को एक दृष्टि से देखते हैं शंकरलाल अग्रवाल महिलाओं बच्चों के लिए तो उनके मन में सम्मान का भाव हृदय से है।

कल सारा शहर इस बात का साक्षी बना, सड़कों पर नारों के साथ शंकर भैया संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं…जबरदस्त भीड़ देखी गई जिसमें क्या युवा वर्ग और क्या बुजुर्ग सभी बढ़ चढ़कर शामिल हुए कीर्तन मंडली भी उपस्थिति रही जिन्होंने शामिल होकर शंकर लाल अग्रवाल को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया।










