spot_img
spot_img
Tuesday, April 8, 2025

आम आदमी पार्टी की जनसभा में पहुंची पंजाब की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अनमोल गगन मान साथ में रहे खरसिया विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय जायसवाल…

spot_img
Must Read

खरसिया में हुई आम आदमी पार्टी की जनसभा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जन समर्थन की भीड़ देखी गई

खरसिया। आम आदमी पार्टी पंजाब की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अनमोल गगन मान ने खरसिया में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो भी खरीदारी करते हैं, उसमें से टैक्स सरकार को मिलता है और आपके हिस्से में क्या स्वास्थ्य सुविधाएं और स्कूल कॉलेज समुचित रूप से हैं? क्या किसी नेता की रिस्पांसिबिलिटी नहीं है कि जनता के द्वारा लिए पैसों से जनता के लिए सुविधाएं दें? वहीं कहा कि जब-जब चुनाव आता है, तब-तब एक साड़ी और एक दारू की बोतल या फिर 2000 में हम प्रलोभित हो जाते हैं, पंजाब में भी यह बहुत चला, परंतु लोगों ने झाड़ू में बटन दबाकर हमको 92 सीटें दिलवाईं। आप भी किसी भी प्रलोभन में ना आते हुए झाडू में ही बटन दबाकर विजयी बनाएं, यह लोकतंत्र है, यहां किसी को पता नहीं चलता कि बूथ के अंदर आप किस पार्टी को वोट कर रहे हैं।

प्रवीण ने की आंख और अंगदान की घोषणा

आप के युवा नेता प्रवीण विजय जासवाल ने कहा कि हम राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं, वरन् सेवानीति के लिए आए हैं और सेवा नीति का पहला धर्म मैं इस स्टेज से निभाता हूं कि मैं अपनी आंख और अंगदान की घोषणा करता हूं। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं कलार महासभा के महाध्यक्ष विजय जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया।

खरसिया जनसभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सिरिल धृतलहरे अनु.जाति विभाग, रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र एक्का, पूर्व खरसिया विधानसभा अध्यक्ष सम्पत चौहान, खरसिया शहर ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र लहरी, महिला नेत्री बबली चौहान, मीडिया प्रभारी सुमीत पटेल, चपले ब्लॉक अध्यक्ष परिमल यादव, सूपा ब्लॉक अध्यक्ष शिब्बू रात्रे, गोर्रा उपसरपंच मोहकम दास महंत, जोबी प्रभारी उदय राठिया, बरगढ़ खोला अध्यक्ष रविलाल राठिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकगण उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

डॉक्टर अभिलाषा नायक ने पावर चैम्पियनशिप में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया…सभी बच्चों में भरपूर उत्साह 

बरमकेल। बरमकेला विकासखंड के शासकीय के खुशी में जुलूस निकाला गया और गांव का भ्रमण किया गया प्राथमिक शाला खिचरी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!