spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

प्रभावशील आचार संहिता में पुलिस की कड़ी चौकसी, 11 किलो अवैध गांजा के साथ आरोपी चढा लैलूंगा पुलिस के हत्थे…

spot_img
Must Read

ओड़िसा से गांजा लेकर रायगढ़ जाने की सूचना पर ग्राम हाडीपानी में घेराबंदी कर धर दबोची लैलूंगा पुलिस, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही…

रायगढ़ । आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सम्पूर्ण जिले में पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था है । कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन पर दिगर राज्य से मादक पदार्थों एवं संदिग्ध सामग्री की आवाजाही रोकने जिले के सभी प्रमुख चेक पोस्ट में पुलिस व स्थैतिक दल (SST Team) निगरानी किया जा रहा है । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा मुखबिर सक्रिय कर अंदरूनी मार्ग पर निगाह रखी जा रही है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 18/10/2023 के भोर में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को उनके लगाए मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम लाखा में रहने वाला पूरन चंद चौबे नाम का व्यक्ति उड़ीसा गांजा लेने गया है जो किलकिला/हाडीपानी के रास्ते से लैलूंगा आने वाला है । सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर गांजा रेड के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर किलकिला, हाडीपानी और कोतबा मार्ग पर घेराबंदी के लिए रवाना किया गया । साथ ही स्वयं टीआई लैलूंगा हमराह स्टाफ के साथ मुख्य मार्ग पर निगाह रखे हुए थे । लैलूंगा पुलिस की एक टीम द्वारा सुबह-सुबह ग्राम हाडीपानी स्कूल के सामने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को प्लास्टिक थैला पकड़े पैदल जाते हुये पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पूरन चंद चौबे निवासी लाखा बताया जिसके पास रखे प्लास्टिक थैले के अंदर 11 पैकेट में एक-एक किलो का पैकेट बना हुआ मादक पदार्थ *गांजा कुल 11 किलो, कीमत ₹1,32,000* रखा मिला । गांजा का अवैध परिवहन कर रहे *आरोपी पूरनचंद चौबे पिता प्रेमहंस चौबे उम्र 43 साल निवासी लाखा थाना कोतवाली रायगढ़* द्वारा अवैध गांजा को उड़ीसा से लेकर लैलूंगा के रास्ते रायगढ़ बिक्री के लिए लेकर जाना बताया । आरोपी के कृत्य पर थाना लैलूंगा में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

मादक पदार्थों एवं संदिग्ध सामग्री की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, आरक्षक हेलारियुस लकड़ा, महिला आरक्षक अनिरा लकड़ा की अहम भूमिका रही है ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!