बिलासपुर /आज फिर किसी मासूम के खून से लाल हुआ, सड़क आज दोपहर को कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी में एक तेज रफ्तार बस चालक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के पहिए के नीचे युवक आ गया। जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कोटा की ओर जा
रहा था। तभी यह हादसा हो गया। बस क्रमांक सीजी 10 जी 1347 के चालक, जिसमें पत्नी और बच्चे को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। इस दर्दनाक हादसा को देखने के बाद गुस्साए लोगों ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी। पास ही खेल मैदान में खेल रहे युवकों ने पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी दी, मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस भी अपने दल बल के साथ पहुंच गई और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया । शव को कब्जे में ले लिया गया, पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।