रायगढ़- 5 वर्ष पूर्व आप लोगो के आशीर्वाद से विधायक बना।और लगातार आपके सुख दुख में शामिल होता रहा हूं।मेरे द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क,नाली,बिजली,पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओ को पूरा करने प्राथमिकता प्रदान की गई।मुझे हमेशा आप लोगो के समक्ष उपस्थित होना है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया अंचल में आयोजित लगभग एक दर्जन ग्रामों में आयोजीत पद यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संबोधन में कही गई।वही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की जनहितैषी योजनाओं के संबंध में बताया गया कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश में सरकार बनने के पूर्व बिजली बिल हाफ,किसान का कर्ज माफ सहित 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत प्रदान करने का वायदा किया था।जिसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया गया।जहा तीन वर्षो तक कांग्रेस शासन द्वारा 25 सौ रुपया प्रदान किया गया। वर्तमान में प्रति क्विंटल 26सौ40 रुपया प्रदान किया जा रहा है।वही फिर से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर किसान भाइयों को 28 सौ रुपया में धान खरीदी की जाएगी।पद यात्रा में आप लोगो की उपस्थिति आप लोगो का प्यार दर्शा रहा है।नायक परिवार सदैव आपकी सेवा में समर्पित है।केंद्र की मोदी सरकार महंगाई हटाने का नारा लेकर केंद्र में सरकार बनाया।परंतु वर्तमान में महंगाई अपने चरम पर है।पेट्रोल,डीजल,गैस सहित सभी सामग्री की कीमत आसमान छू रही है।
पद यात्रा को मिल रहा भरपूर समर्थन
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में समूचे रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की पद यात्रा जारी है।इसी तारतम्य में सरिया क्षेत्र के अमुर्रा, अडभार, जलगढ़, बरपाली डीपापारा, बरपाली बस्ती, जामपाली,
छेवारीपाली, कांदूरपाली, महाराजपुर,सहित लगभग दर्जनभर ग्रामों में पदयात्रा निकाली गई।जहा प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं से अवगत करा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने अपील की गई।वही इस दौरान विधायक प्रकाश नायक के विकास कार्यों से प्रभावित ग्रामीणों द्वारा गाजेबाजे,फूल मालाओं व फाटकों के साथ अभूतपूर्व स्वागत सत्कार किया गया।साथ ही साथ अपने लाडले विधायक को सुनने भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित पदयात्रा में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,अरुण शर्मा,पदमन प्रधान,नरेंद्र डनसेना, विनोद दास,हरिहर प्रधान,हलधर राव जाधव, उत्तरा अभिचंद्र,शिवम राठौर,हेमंत सागर,पुरंजन गोटिया,अजीत पातरे,जगदीश,सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
नायक परिवार सदैव आपकी सेवा में समर्पित- विधायक प्रकाश नायक, विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में सरिया क्षेत्र के अमुर्रा, अडभार, जलगढ़, बरपाली ,डीपापारा, बरपाली बस्ती, जामपाली, छेवारीपाली, कांदूरपाली, महाराजपुर सहित दर्जनभर ग्रामों में पदयात्रा संपन्न
Must Read